You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राहुल गांधी के बैंकिंग घोटाले के सवाल पर क्या बोले अनुराग ठाकुर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बैंकिंग फ्रॉड के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सवाल पूछा.
सदन में राहुल गांधी ने कहा, "हमारी इकोनॉमी बहुत बुरे दौर से गुजर रही है. हमारी बैंकिंग व्यवस्था काम नहीं कर रही है. बैंक फेल हो रहे हैं. और मुझे लगता है कि मौजूदा वैश्विक हालात की वजह से और बैंक भी डूब सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह बैकों से पैसों की चोरी है."
"मैंने पूछा था कि सबसे बड़े पचास विलफुल डिफॉल्टर हिंदुस्तान में कौन कौन हैं. मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया. घुमा फिर कर कुछ जवाब दिए गए. स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया."
"प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जिन लोगों ने हिंदुस्तान के बैंकों से चोरी की है, उन लोगों को मैं पकड़ पकड़ कर लाऊंगा. मैंने प्रधानमंत्री जी की सरकार से पचास लोगों के नाम पूछे और मैं फिर पूछता हूं कि इन विलफुल डिफॉल्टर्स के पचास नाम क्या हैं."
वहीं, सरकार की ओर से बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "2010 से 2014 तक जो ग्रॉस एडवांस दिए गए थे, उनमें से कितने फ्रॉड होते थे, कितने डिफॉल्ट होते थे. वो ग्रॉस एडवांस के 0.64 फीसदी है. ये कम होकर 2018-20 में 0.18 फीसदी रह गए और 2019-20 में कम होकर 0.08 फीसदी रहे गए."
"ये क्यों हुआ क्योंकि इनके समय औसत ग्रोथ रेट 18 थी जो एडवांस और क्रेडिट दिया जाता था. और फ्रॉड साथ में होते थे. लेकिन हमारी सरकार ने आकर एसेट क्वालिटी रिव्यू करवाने के साथ ही असली एनपीए के आंकड़े देश के सामने रखे. बैंकों का पुन: पूंजीकरण किया गया."
उन्होंने कहा, "वहीं, पचास विलफुल डिफॉल्टर्स की बात की जा रही है, ऐसे लोगों की एक लिस्ट वेबसाइट पर मौजूद है. इसमें छिपाने की बात ही नहीं है. इनकी सरकार के दौरान पैसे लिए गए थे. कुछ लोग अपने किए पापों को दूसरे के सिर मढ़ना चाहते हैं. ये सभी जानकारी वेबसाइट पर मौजूद है. अगर आप चाहते हैं कि नाम पढ़े जाएं तो मैं सारे के सारे नाम पढ़ सकता हूं."
"मुझे कुछ लोग कह रहे हैं कि पेंटिंग और पोर्ट्रेट पर बात करो कि पेंटिंग किसने बेची और किसको बेची, मैं वो भी कह सकता था कि किसके खाते में पैसा गया और कहां पर गया. लेकिन मैंने ये सब नहीं कहा क्योंकि हम लोग इस पर राजनीति नहीं कर रहे हैं.
क्या है पेंटिंग विवाद?
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के पूर्व सीईओ और संस्थापक राणा कपूर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार कर किया था.
इसके बाद बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने 8 मार्च को ट्वीट करके लिखा, "देश के हर वित्तीय क्राइसिस का लिंक गांधी परिवार से है. माल्या अपग्रेड किए हुए फ्लाइट टिकट सोनिया गांधी को भेजा करते थे. राहुल गांधी ने नीरव मोदी की ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन का उद्घाटन किया था. अब पता चला है कि राणा कपूर ने प्रियंका वाड्रा से पेंटिंग ख़रीदी."
इस ट्वीट के साथ अमित मालवीय ने एक निजी टीवी चैनल के 49 सेकेंड का क्लिप भी ट्वीट किया था.
लेकिन कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे पर जवाब देते हुए बताया था, "एमएफ़ हुसैन की एक पेंटिग तक़रीबन दो करोड़ में बेची गई थी. ये पेंटिंग राजीव गांधी की पोट्रेट तस्वीर थी, जिसे एमएफ़ हुसैन ने बनाया था, जिसे गांधी परिवार ने राणा कपूर को बेचा था. पूरा मामला 2010 का है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)