दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020: मनोज तिवारी ने कहा, 'केजरीवाल ने हनुमान जी को अशुद्ध किया'

दिल्ली में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान के दिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच अरविंद केजरीवाल के हनुमान मंदिर जाकर पूजा करने को लेकर तकरार हो गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदान के एक दिन पहले कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर पूजा की थी.

इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तंज कसा है और कहा है कि केजरीवाल ने मंदिर जाकर हनुमान जी को अशुद्ध किया.

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "वो पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतार के, उसी हाथ से माला लेकर, क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है. मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं."

मनोज तिवारी ने अपने ट्विवटर एकाउंट पर अरविंद केजरीवाल का वीडियो भी लगाया है और लिखा है, "देखिये, चुनावी हनुमानभक्त केजरीवाल का सच...जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला!".

ये भी पढ़िएः

मनोज तिवारी की इस टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी ने सख़्त एतराज किया है.

पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री को इतनी अछूत भावना से देखती है बीजेपी? इससे ज़्यादा गिरा हुआ और घटिया बयान नहीं हो सकता. अभी भी आप उस युग में हैं जहाँ दलितों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता था. श्री राम भी अब बीजेपी को नहीं बचा सकते.''

अरविन्द केजरीवाल ने भी इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा है, "जब से मैंने एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी. सबका भला हो."

अरविन्द केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी अपने हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर ये ट्वीट किया था - "मेरे हनुमान चालीसा पढ़ने से भाजपा वालों को तकलीफ़ हो रही है. मैं चाहता हूँ वो भी हर रोज़ पढ़ें. उनको शांति मिलेगी और उनकी भाषा भी सुधरेगी".

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)