You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना वायरसः अभी तक महामारी नहीं: विश्व स्वास्थ्य संगठन - आज की बड़ी ख़बरें
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन से निकले कोरोना वायरस के संक्रमण ने अभी तक महामारी का रूप नहीं लिया है.
डब्ल्यूएचओ ने साथ ही अफ़वाहों और ग़लत सूचनाओं को लेकर आगाह किया है.
संस्था में संक्रामक रोगों का सामना करने की व्यवस्था करने वाले विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर सोफ़ी ब्रायन्ड ने कहा है कि अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है कि ये वायरस म्यूटेट कर रहा है.
डॉक्टर सोफ़ी ब्रायन्ड ने साथ ही कहा कि जिन लोगों में ये वायरस पाया गया है उन्हें मास्क लगाना चाहिए मगर इससे शत-प्रतिशत सुरक्षा नहीं मिल सकती. उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोते रहना और दूसरी तरह की सफ़ाई पर ध्यान देना ज़्यादा ज़रुरी है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक कम-से-कम 427 लोगों की मौत हुई है और दुनिया भर में 20,000 से ज़्यादा लोगों को संक्रमण हुआ है जिनमें ज़्यादातर मामले चीन के हैं.
चीन में अभी तक 425 लोगों की मौत हुई जबकि हॉन्गकॉन्ग और फ़िलीपींस में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मारा गया.
चीन के अलावा अभी तक अन्य 23 देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है.
मंगलवार को एशिया के तीन और देशों - सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड में ऐसे मामलों की पुष्टि हुई जिनमें संक्रमित व्यक्ति ने चीन की यात्रा नहीं की थी.
निर्भया मामला: 'देरी के लिए बीजेपी ज़िम्मेदार'
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को संसद में निर्भया मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की गुहार लगाई है.
संसद में प्रश्नकाल के दौरान ये मामला उठाते हुए उन्होंने कहा, "इस मामले में न्याय में विलंब होना ठीक नहीं है. मैं आपके माध्यम से आपका हस्तक्षेप चाहता हूं. आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं, इस सदन से भी विनती करता हूँ. हस्तक्षेप कीजिए."
उन्होंने कहा, "महामहिम राष्ट्रपति के पास जाइए, चाहे सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस से हस्तक्षेप करने के लिए कहिए. निर्भया के दोषियों को फांसी की सज़ा होनी ही चाहिए और तत्काल होनी चाहिए. इस पर जो विलंब हो रहा है और चुनावी दांवपेंच किया जा रहा है, ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है."
संजय सिंह ने भाजपा पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जेल के DG और तमाम अधिकारियों की नियुक्ति केंद्र सरकार करती है और जेल प्रशासन ने निर्भया मामले में विलंब किया तो भाजपा सरकार इसके लिए ज़िम्मेदार है.
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में कहा कि जेल अधिकारियों को दोषियों को सूचित करने की प्रक्रिया को पूरा करने में एक वर्ष से अधिक का समय लगा है और यह देरी राज्य सरकार की वजह से हुई है.
उन्होंने कहा, "ये बेहद संवेदनशील मामला है. सुप्रीम कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद जेल अधिकारियों ने गुनाहगारों को सवा साल से भी अधिक वक्त तक क़ानून की प्रक्रिया के बारे में नहीं बताया."
निर्भया मामले के चारों दोषियों की फाँसी को अब तक दो बार टाला जा चुका है. चारों को 22 जनवरी को फांसी दी जानी चाहिए थी लेकिन एक दोषी की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित होने के कारण फांसी की तारीख़ टाल दी गई थी.
बाद में कोर्ट ने फांसी के लिए 1 फरवरी का दिन मुक़र्रर किया, लेकिन फिर इसे अगले आदेश तक टाल दिया गया था.
इस मामले में दोषियों को अलग-अलग फांसी दी जा सकती है या नहीं इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में बीते रविवार सुनवाई हुई थी. इसके बाद अदालत ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया.
देश भर में NRC की तैयारी पर फिलहाल फ़ैसला नहींः गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
देश भर में नागरिकता सूची तैयार करने पर केंद्र सरकार ने अभी तक कोई फ़ैसला नहीं किया है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बजट सत्र के चौथे दिन संसद में बहस के दौरान मंगलवार को ये बात कही.
इससे पहले सरकार ने विज्ञापन देकर ऐसा ही आश्वासन दिया था. मंगलवार को संसद में सरकार ने उसी स्टैंड को फिर से दोहराया.
ग़ौरतलब है कि विपक्ष एनआरसी और सीएए (नागरिकता संशोधन क़ानून) को एक दूसरे से जोड़कर इसका विरोध कर रही है.
दूसरी तरफ़ एनआरसी और सीएए को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं.
भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा
भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से न्यूज़ीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं.
न्यूज़ीलैंड से आख़िरी टी-ट्वेंटी मैच के दौरान रविवार को रोहित शर्मा मांसपेशियों के खिंचाव की वजह से बाहर होना पड़ा था. उस समय वो 60 रनों पर खेल रहे थे.
बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की एक दिवसीय सिरीज़ के लिए चयनकर्ताओं के लिए रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को मौक़ा दिया है.
पिछले साल पहले टखने की चोट और फिर डोपिंग बैन के बाद से गर्दिश में चल रहे पृथ्वी शॉ को टेस्ट मैचों के लिए चुना गया है.
माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
भारत की टेस्ट टीम
शुभमान गिल को रिज़र्व ओपनर के तौर पर रखा गया है. टेस्ट टीम में वापसी करने वाले लोगों में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमरा और ईशांत शर्मा भी हैं.
हालांकि ईशांत शर्मा को अभी फिटनेस का इम्तेहान देना होगा.
बुमरा और ईशांत दोनों ही चोटिल होने की वजह से बाहर थे. टेस्ट टीम से कुलदीप यादव को बाहर रखा गया है लेकिन ऋषभ पंत ने अपनी जगह बरकरार रखी है.
21 फरवरी से वेलिंगटन में पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है.
भारत की टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमान गिल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाने, हनुमा विहारी, वृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जाडेजा, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवीदप सैनी, ईशांत शर्मा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)