ईरान में कश्मीर पर बोले इमरान, क्या मिला समर्थन?- पाँच बड़ी ख़बरें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान रविवार को ईरान के एक दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरे में पीएम ख़ान की मुलाक़ात ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और वहाँ सर्वोच्च धार्मिक नेता अयतोल्लाह ख़मेनई से हुई.

तेहरान में राष्ट्रपति रूहानी और इमरान ख़ान ने बातचीत के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पीएम इमरान ख़ान ने कई मुद्दों को मीडिया के सामने रखा. इसमें उन्होंने कश्मीर का मुद्दा भी उठाया.

इमरान ख़ान ने कहा, ''कश्मीर में 80 लाख लोग पिछले 68 दिनों से कर्फ़्यू के कारण अपने घरों में बंद हैं. मैं राष्ट्रपति रूहानी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर बोला है. भारत ने कश्मीर में मानवीय संकट पैदा कर दिया है. राष्ट्रपति रूहानी ने कश्मीर में मानवाधिकारों को लेकर चिंता जताई है.''

हालांकि हसन रूहानी ने इस न्यूज़ कॉन्फ़्रेंस में कश्मीर का कोई ज़िक्र तक नहीं किया. हसन रूहानी ने यमन, सऊदी अरब और अमरीकी प्रतिबंधों की बात की लेकिन कश्मीर का कोई ज़िक्र नहीं किया.

हसन रूहानी ने कहा, ''मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से कहा है कि इलाक़े में शांति और स्थिरता को लेकर उनके ईरान आने का हम स्वागत करते हैं. क्षेत्रीय मुद्दों का समाधान क्षेत्रीय ज़रूरतों और संवाद के ज़रिए होना चाहिए. हमने पीएम ख़ान से यमन में जारी हिंसा और परमाणु समझौते को लेकर भी बात की.''

रूहानी ने ये भी कहा कि उनके मुल्क के ऊपर किसी ने दुःसाहस किया तो ईरान मुंहतोड़ जवाब देगा. वहीं प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि सऊदी पाकिस्तान का सबसे क़रीब का दोस्त है और ईरान भी पड़ोसी है.

पीएम ख़ान ने कहा, ''मुझे पता है कि ईरान और सऊदी के मसले काफ़ी जटिल हैं लेकिन टकराव रोकना पूरी दुनिया के हित में है. कुछ लोगों के इस टकराव में ही हित सध रहे हैं इसलिए इसे बढ़ावा दे रहे हैं. हमारी कोशिश है कि ईरान और सऊदी बातचीत करके मसलों को सुलझाएं. मैं यहां से रियाद जा रहा हूं और वहां भी टकराव कम करने की कोशिश में बातचीत करूंगा.''

कहा जा रहा है कि इमरान ख़ान मुस्लिम देशों में जारी टकराव को लेकर वो मध्यस्थ बनने की कोशिश कर रहे हैं और इसी क्रम में वो ईरान और सऊदी के दौरे पर हैं. ईरान और सऊदी में तनाव चरम पर है और पाकिस्तान के दोनों देशों से रिश्ते सामान्य हैं. इस्लामिक दुनिया में पाकिस्तान एकमात्र देश है जो परमाणु शक्ति संपन्न है.

संकट में भारत की ऊर्जा सुरक्षा और अर्थव्यवस्था

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि पश्चिम एशिया में जारी टकराव और अमरीका-चीन में ट्रेड वॉर के कारण भारत की ऊर्जा सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए ख़तरनाक है.

प्रधान ने कहा कि तेल और गैस के आयात भारत की निर्भरता लगातार बढ़ रही है. दूसरी तरफ़ दुनिया में कई तरह की चीज़ें घटित हो रही हैं.

प्रधान ने कहा, ''एक तरफ़ चीन और अमरीका के बीच ट्रेड वॉर चल रहा है तो दूसरी तरफ़ पश्चिम एशिया में टकराव की स्थिति है. ऐसे में भारत की अर्थव्यवस्था और ऊर्जा सुरक्षा पर प्रभाव पड़ना लाज़िमी है.'' धर्मेंद्र प्रधान ने ये बात इंडिया एनर्जी फ़ोरम की बैठक से पहले इंटरनेशनल थिंक टैंक की तीसरी बैठक को संबोधित करते हुए कही.

हरियाणा में 95 फ़ीसदी नौकरियां स्थानीय नागरिकों को

हरियाणा बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र में बीजेपी ने दलितों के लिए तीन लाख तक वैसे लोन देने का वादा किया है जिसमें कोई संपत्ति दिखाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इसे असुरक्षित लोन भी कहते हैं.

इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 95 फ़ीसदी आरक्षण देने का भी वादा किया गया है. घोषणापत्र को जारी करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह रामराज्य के सपनों को साकार करने के लिए है.

अयोध्या में 12 अक्टूबर से धारा 144

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले और आगामी त्योहारों को देखते हुए यहां 12 अक्टूबर से धारा 144 लागू हो जाएगी.

यह 10 दिसंबर तक जारी रहेगी. ज़िले के डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि ये पाबंदी 12 अक्टूबर से लागू हो जाएगी. सरकारी आदेश के अनुसार ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा. दिवाली में पटाखों की बिक्री भी प्रशासन के आदेश के बाद ही होगी.

कुर्दों को मदद करेगी सीरिया की सेना

उत्तरी सीरिया में कुर्द लड़ाकों का कहना है कि तुर्की के हमले को रोकने में सीरियाई सेना उनकी मदद करेगी. इसे लेकर सीरियाई सरकार के साथ उनका समझौता हुआ है.

सीरियाई सरकारी टेलीविज़न ने पहले ख़बर दी थी कि तुर्की की सेना का सामना करने के लिए सीरियाई सैनिक उत्तर की तरफ़ बढ़ रहे हैं. वहीं, तुर्की के बढ़ते सैन्य अभियान के कारण अमरीका सीरिया में मौजूद अपने सभी सैनिकों को बाहर निकाल रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)