बीबीसी हिंदी को 'वेबसाइट ऑफ़ द इयर' का अवार्ड

बीबीसी की भारतीय भाषाओं की टीम ने डिजिपब वर्ल्ड अवार्ड्स में पांच पुरस्कार जीते है.
बीबीसी हिंदी को 'वेबसाइट ऑफ़ द इयर' अवार्ड मिला है जबकि भारत के परमाणु कार्यक्रम की वजह से मुश्किलें झेल रहे लोगों के बारे में बीबीसी हिंदी की सर्वप्रिया सांगवान और देबलिन रॉय की स्टोरी को बेस्ट आर्टिकिल ऑफ़ द ईयर का अवार्ड दिया गया है.
सर्वप्रिया सांगवान और देबलिन रॉय की ये स्टोरी झारखंड के जादूगोड़ा में यूरेनियम से प्रभावित लोगों की कहानी कहती है और सवाल उठाती है कि क्या ये इलाका भारत के न्यूक्लियर सपनों की क़ीमत चुका रहा है?
अपनी संस्कृति और अस्तित्व को बचाने के एक भारतीय आदिवासी समुदाय के संघर्ष के बारे में बीबीसी मराठी की फ़िल्म को बेस्ट इनोवेशन इन पब्लिशिंग अवार्ड मिला है. 3 डी एनीमेशन के ज़रिए नए तरीके से कहानी को कहने की कला का ये उदाहरण है.
इसके अलावा दिल्ली विज़ुअल जर्नलिज़्म टीम की दो सामाग्रियों को भी अवार्ड मिला है.
साल 2009, 2014 और 2018 में 100 रुपये में ख़रीद क्षमता के तुलनात्मक प्राइस कैल्कुलेटर के लिए बीबीसी गुजराती को बेस्ट इंटरैक्टिव स्टोरी का अवार्ड दिया गया है .
भारत के आम चुनावो के दौरान मोदी सरकार के वादों पर रिपोर्ट के लिए बीबीसी पंजाबी टीम को बेस्ट यूज़र एक्सपीरियंस कैटेगरी में अवार्ड दिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












