कश्मीर पर हम भारत से आख़िरी गोली तक लड़ेंगे: पाकिस्तान- पाँच बड़ी ख़बरें

आसिफ़ ग़फ़ूर

इमेज स्रोत, ISPR

भारत प्रशासित कश्मीर को मिले विशेष दर्जे की संवैधानिक मान्यता ख़त्म करने के बाद से पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारत के ख़िलाफ़ तीखी प्रतिक्रिया आने का सिलसिला जारी है.

शनिवार को एक बार फिर से पाकिस्तान ने कहा कि वो कश्मीर के लिए आख़िरी सैनिक और आख़िरी गोली तक लड़ेगा.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान की प्रोफ़ेशनल सेना भारत से टकराने के लिए तैयार है. हमारी सभी संस्थाएं भारत के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं." क़ुरैशी ने ये बात पाकिस्तान में कश्मीर पर बनी विशेष समिति की बैठक के बाद कही.

इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर जनरल मेजर आसिफ़ ग़फ़ूर ने भी इस मौक़े पर कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लिए आख़िरी सैनिक और आख़िरी गोली तक लड़ेगा.

जनरल ग़फ़ूर ने कहा, "भारत आज़ाद कश्मीर के बारे में भूल जाए और अपने क़ब्ज़े वाले कश्मीर के बारे में बात करे. पाकिस्तान भारत के किसी भी दुःसाहस का जवाब देने के लिए तैयार है."

क़ुरैशी ने कहा कि कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा परिषद की अनौपचारिक बैठक ऐतिहासिक रही. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि सुरक्षा परिषद के किसी भी स्थायी सदस्य ने इस बैठक का विरोध नहीं किया और यह पाकिस्तान की बड़ी उपल्बधि है. हालांकि पाकिस्तान के ही कुछ पूर्व रायजनयिकों ने इसे कोई उपलब्धि नहीं माना है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

अमरीका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हक़्क़ानी ने ट्वीट कर कहा है,"पाकिस्तान को केवल चीन ने समर्थन किया है जो कि वर्षों से करता आ रहा है. सुरक्षा परिषद में कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख़ को केवल चीन समर्थन मिल रहा है और कोई भी औपचारिक बैठक के लिए तैयार नहीं हुआ तो पाकिस्तान कश्मीर का अंतरराष्ट्रीयकरण करने में सफल कैसे रहा?"

भूटान जैसा दोस्त होना सौभाग्य की बात: प्रधानमंत्री मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं. भूटान के प्रधानमंत्री लोतै शेरिंग और प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

मोदी

इमेज स्रोत, PMO India/ Twitter

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में अपने संबोधन के दौरान कहा "भूटान हमारा पड़ोसी है, यह हमारा सौभाग्य है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भूटान के विकास में भारत भी शामिल है."

उन्होंने कहा "भारत के 130 करोड़ नागरिकों के दिल में भूटान के लिए विशेष स्थान है. मैं बहुत ख़ुश हूं कि मैं अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के तुरंत बाद ही भूटान आया हूं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम लोटे शेरिंग ने पाँच परियोजनाओं का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया. दोनों देशों के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

इसमें प्रमुख रूप से विमान दुर्घटना और घटना जांच पर समझौता, भारत की राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के साथ भूटान के नेशनल लीगल इंस्टिट्यूट के साथ समझौता, भूटान के जिग्मे सिंग्ये वांगचूक स्कूल ऑफ लॉ के साथ नेशन स्कूल ऑफ इंडिया विश्वविद्यालय के साथ समझौता, सूचना प्रौद्योगिकी और टेलिकॉम विभाग, सूचना और संचार मंत्रालय और इसरो के बीच समझौते प्रमुख हैं.

घाटी के एक-तिहाई हिस्से में कर्फ़्यू में ढील: पुलिस प्रमुख

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग़ सिंह ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि घाटी के एक-तिहाई हिस्से में कर्फ़्यू में कुछ ढील दी गई थी. दिलबाग सिंह ने दावा किया कि लोग प्रशासन का पूरी तरह से साथ दे रहे हैं और सहयोग भी कर रहे हैं.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Getty Images

उन्होंने बताया कि लोग सेना को सहयोग दे रहे हैं कि हालांकि उन्होंने कुछ लोगों के हिंसा में शामिल होने की भी बात कही.

द हिंदू अख़बार से बात करते हुए दिलबाग़ सिंह ने कहा कि अगर एक या दो लोग या कुछ उपद्रवी सेना पर पत्थर फेंकते हैं और सेना से झड़प करते हैं तो यह 'बहुत बड़ा' मुद्दा नहीं.

हालांकि घाटी में सीआरपीसी की धारा 144 अब भी प्रभावी है जो एक जगह पर लोगों का (चार से ज़्यादा) जमा प्रतिबंधित है. इसमें सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक कुछ ढील दी गई थी.

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अधिकारियों ने संभावना जताई है कि रविवार को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन भर गरज के साथ हल्की बारिश होती रहेगी.

बरसात

इमेज स्रोत, Getty Images

मौसम विभाग का कहना है कि दिन में तेज़ हवा चल सकती है. न्यूनतम तापमान जहां 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री.

शनिवार के दिन भी राजधानी दिल्ली में रुक-रुककर बारिश होती रही. शनिवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेलिसयस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम रहा.

सूडान में जश्न

सूडान में सत्ताधारी सैन्य परिषद और नागरिक विपक्ष के बीच सत्ता साझेदारी समझौता होने के बाद हज़ारों नागरिकों ने राजधानी ख़र्तूम में जश्न मनाया है.

सूडान

इमेज स्रोत, AFP

जश्न में शामिल होने के लिए दूरस्थ इलाक़ों के नागरिक ट्रेनों के ज़रिए राजधानी पहुंचे हैं. क्षेत्रीय नेताओं की मौजूदगी में हुआ समझौता सूडान में नागरिक सरकार के गठन का रास्ता साफ़ करता है.

सूडान में महीनों चले लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के बाद दीर्घकालिक राष्ट्रपति ओमर अल बशीर ने पद छोड़ दिया था. परिवर्तनकाल की संप्रभु परिषद के सदस्यों की घोषणा रविवार को की जाएगी. इसमें नागरिक विपक्ष का बहुमत होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)