ब्रिटेन के शाही परिवार में आया नन्हा राजकुमार

शाही परिवार में नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. डचेज़ ऑफ़ ससेक्स मेगन मार्केल ने बेटे को जन्म दिया है.

प्रिंस हैरी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''हम दोनों इसे लेकर 'बेहद रोमांचित' हैं, मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान हमारा साथ दिया.''

ड्यूक ऑफ ससेक्स ने बताया कि मेगन मार्केल पूरी तरह ठीक हैं और वो अभी बच्चे का नाम सोच रहे हैं.

बच्चे का जन्म सोमवार सुबह 5 बजकर 26 मिनट (ब्रितानी समयानुसार) पर हुआ है. बर्किंघम पैलेस की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक बच्चे का वज़न 3.2 किलोग्राम है.

प्रिंस हैरी ने कहा कि दो दिन बाद वह एक घोषणा करने वाले हैं इसी दौरान लोग बच्चे की पहली झलक पा सकेंगे.

उन्होंने कहा, "ये ऐसा अनुभव था जिसके बारे में कल्पना नहीं की जा सकती, ये बेहद नायाब अनुभव था. एक महिला जो करती है और जो कर सकती है ये समझ से परे हैं."

ये बच्चा प्रिंस ऑफ़ वेल्स, ड्यूक ऑफ़ कैम्ब्रिज, प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस शार्लोट और प्रिंस लुइस और प्रिंस हैरी के बाद शाही सिंहासन की कतार में सातवें स्थान पर है. ब्रितानी महारानी का ये आठवें परपोते हैं.

बकिंगहम पैलेस के सामने नन्हे राजकुमार के जन्म के बारे में जानकारी देने के लिए एक नोटिस लगाया गया है. स्थानीय समयानुसार शाम 8.00 बजे तक लगा रहेगा.

जन्म के साथ ही राजकुमार दो देशों के नागरिक बन गए हैं. ब्रिटेन के साथ-साथ अपनी मां के अमरीकी होने के कारण वो अमरीका के नागरिक भी होंगे.

प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे बच्चे के जन्म पर प्रिंस हैरी को बधाई दी है.

मेक्सिको में रहने वाले डचेज़ ऑफ़ ससेक्स मेगन मार्केल के पिता टॉमस मर्केल ने नए मेहमान के आने पर अपनी बेटी और दामाद को बधाई दी है.

उन्होंने उम्मीद जताई है कि राजकुमार बड़े हो कर राजपरिवार की और ब्रिटेन के लोगों की सेवा करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)