कश्मीर: अनंतनाग में चरमपंथियों ने की BJP नेता की हत्या

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी के लिए

भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में शनिवार रात संदिग्ध चरमपंथियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलाम मोहम्मद मीर की गोली मारकर हत्या कर दी. मीर अनंतनाग ज़िले में पार्टी के उपाध्यक्ष थे.

ये घटना अनंतनाग लोकसभा सीट पर आम चुनाव के तीसरे चरण के दो दिन पहले हुई है.

तीसरे चरण में सोमवार 6 मई को वोट डाले जाने हैं. रिपोर्टों के मुताबिक साल 2019 के आम चुनाव के दौरान भारत प्रशासित कश्मीर में ये पहली राजनीतिक हत्या है.

भारतीय जनता पार्टी ने हत्या की निंदा करते हुए इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया है कि मीर पर हमला उनके नौगाम स्थित घर पर हुआ. गंभीर रूप से घायल मीर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.

अब तक किसी संगठन ने मीर पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

सीबीआई जांच की मांग

भारतीय जनता पार्टी ने मीर की हत्या को 'कायरतापूर्ण' बताते हुए इसकी निंदा की है. पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ़ ठाकुर ने कहा है कि मीर लंबे वक्त से बीजेपी के साथ जुड़े थे. अनंतनाग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और प्रदेश उपाध्यक्ष सोफी यूसुफ ने इस हमले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

मीर सरपंच थे. उन्होंने दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन जीत हासिल करने में कामयाब नहीं रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)