फणी तूफ़ान का क़हर तस्वीरों में

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
चक्रवाती तूफ़ान फणी शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे के क़रीब ओडिशा के तट से टकराया. इस दौरान तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई. इसके कारण अब तक तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
ओडिशा में जिस समय तूफ़ान पहुंचा उस समय इसकी रफ़्तार 165 से 175 किलोमीटर प्रतिघंटा थी और अभी भी इसकी रफ़्तार 130 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटा बनी हुई है.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
तूफ़ान के कारण जगह-जगह पेड़ और खंभे उखड़ गए हैं लेकिन अभी तक किसी बड़ी जान-माल की हानि की ख़बर नहीं है.
अब यह तूफ़ान उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ रहा है.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati-BBC
उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ते हुए यह तूफ़ान सुबह तक पश्चिम बंगाल के तट पर दस्तक देगा.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati-BBC
तूफ़ान का भुवनेश्वर में धीमा होने के बाद राहत कार्य भी शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी मौसम विज्ञानियों ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
फणी तूफ़ान के कारण ओडिशा के 15 ज़िलों के प्रभावित होने की आशंका है. इसके साथ ही भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल को भी नुक़सान हुआ है.
समाचार एजेंसी एएनआई से केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि एम्स भुवनेश्वर को काफ़ी नुक़सान हुआ है लेकिन मरीज़, छात्र और स्टाफ़ सुरक्षित हैं.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर में तूफ़ान के कारण दूरसंचार नेटवर्क में दिक्कतें आ रही हैं. साथ ही एक से तीन मई तक के लिए 147 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द भी किया है.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
भारतीय नौसेना ने अपने पी-8आई और डोर्नियर विमानों को हवाई सर्वे के लिए तैयार किया है जिससे जान-माल की हानि का अंदाज़ा लगाया जाएगा.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati-BBC
साथ ही भारतीय विमानन प्राधिकरण ने भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट से आज तीन बजे से कल सुबह आठ बजे तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है.

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati-BBC
ओडिशा से निकलकर यह तूफ़ान शनिवार की सुबह पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंचेगा जहां इसके धीमे होने की संभावना है. उसके बाद यह फणी बांग्लादेश की ओर बढ़ जाएगा.
बांग्लादेश में यह तूफ़ान रविवार शाम तक पहुंच सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















