You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वायनाड में राघुल गांधी से है राहुल गांधी का मुक़ाबला
- Author, इमरान कुरैशी
- पदनाम, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए
हम अक्सर ये सुनते हैं कि नाम से आख़िर क्या होता है. चुनावों के मौसम में इसकी चर्चा और अधिक होने लगती है जब एक जैसे नामों वाले उम्मीदवार मैदान में एक-दूसरे के सामने उतरते नज़र आते हैं.
ऐसा ही कुछ हो रहा है केरल की वायनाड सीट पर जहाँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने के लिए उनके ही नाम से मिलते-जुलते दो-दो उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.
इनमें से एक उम्मीदवार का नाम है राघुल गांधी जो दावा करते हैं कि वो केवल नाम मिलने भर से इस दौड़ में नहीं हैं.
वो कहते हैं, "हम दोनों राजनेता हैं. राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं, और मैं एक राज्य स्तर का नेता. मैं एक गंभीर उम्मीदवार हूँ."
33 साल के राघुल का कांग्रेस से भी नाता रहा है. उनके पिता कांग्रेस सदस्य थे और दादा स्वतंत्रता सेनानी.
यही वजह है कि उनके पिता ने उनका नाम राघुल रखा और उनकी बड़ी बहन का नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी.
'ज़मानत वापस पाना ही जीत होगी'
राघुल गांधी कहते हैं, "चुनाव अधिकारियों ने मेरी मदद केवल इसलिए नहीं की क्योंकि मेरा नाम राघुल गांधी है. नामांकन के लिए आवेदन में मैंने एक कॉलम नहीं भरा था और इसलिए मेरा आवेदन रद्द कर दिया गया."
राघुल ने इसके बाद ठीक उसी दिन नामांकन दाख़िल किया जिस दिन राहुल गांधी ने भी अपना पर्चा भरा.
दसवीं तक की पढ़ाई करने वाले राघुल ने कहा, "मेरे पास बहुत आयडिया हैं मगर उन्हें लागू करने के लिए मुझे ताकत चाहिए."
कोयम्बटूर में घरेलू कर्ज़ जैसी आर्थिक सेवाएं दिलाने का काम करने वाले राघुल ने कहा, "अभी के वक्त में लोग बेरोज़गारी को लेकर काफ़ी चिंतित हैं."
लेकिन इस चुनाव से राघुल गांधी क्या हासिल करने की उम्मीद रखते हैं?
इसके जवाब में वो कहते हैं, "जो पैसे मैंने प्रचार में लगाए हैं, उसे वापस पाने की उम्मीद करता हूं. इसके लिए हमें जीतने वाले उम्मीदवार का एक तिहाई वोट हासिल करना होगा. यही मेरे लिए जीत होगी."
राहुल गांधी जैसे दूसरे नाम वाले उम्मीदवार से काफ़ी कोशिशों के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया है. लेकिन एक बड़ी पार्टी के उम्मीदवार के नाम से ही चुनाव लड़ने वाले लोगों का मामला केवल वायनाड तक ही सीमित नहीं है.
कर्नाटक के मंड्या लोकसभा क्षेत्र में सुमालथा के नाम से दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. असल में यहां से एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी सुमालथा अम्बरीश चुनाव में खड़ी हैं जिनका कांग्रेस और बीजेपी से बाग़ी हुए लोग समर्थन कर रहे हैं.
मांड्या सीट पर तीन-तीन सुमालथा
दूर-दराज़ के गांवों में प्रचार के लिए निकले इन लोगों से भी बात नहीं हो पाई. लेकिन इनमें एक उम्मीदवार के भाई श्रीधर ने कहा कि उनकी बहन ग्राम पंचायत और तालुका बोर्ड की चैयरमैन हैं.
श्रीधर कहते हैं, "वो जनता दल सेक्युलर की सदस्य हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका समर्थन किया और उनसे चुनाव लड़ने को कहा क्योंकि उन्हें पहले भी प्रत्याशी बनाने को लेकर नज़रअंदाज़ किया गया था."
सुमालथा नाम के तीनों उम्मीदवारों का मुक़ाबला निखिल गौड़ा से है. निखिल गौड़ा मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे और अभिनेता हैं.
असल में सुमालथा अम्बरीश कांग्रेस से बग़ावत करके खड़ी हुई हैं क्योंकि जेडीएस और कांग्रेस के बीच समझौते में ये सीट जेडीएस के हिस्से आई थी.
इसकी वजह ये है कि पिछले विधानसभा चुनावों में यहां की अधिकांश सीटों पर जेडीएस की जीत हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)