राहुल गांधी ने कहा शिक्षा ऋण पर ब्याज माफ़ करेगी कांग्रेस: प्रेस रिव्यू

हिंदुस्तान अख़बार में दी गई ख़बर के मुताबिक़ कांग्रेस ने युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वो पुराने शिक्षा ऋण पर बकाया ब्याज को माफ़ कर देगी. ये ब्याज़ माफ़ी 31 मार्च 2019 तक के ऋणों पर की जाएगी.

उन्होंने ये भी वादा किया कि जब तक किसी विद्यार्थी को नौकरी नहीं मिल जाती या स्वरोज़गार के ज़रिए कमाई नहीं होती, तब तक बैंक कोई ब्याज नहीं ले सकेगा.

राहुल गांधी ने रविवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से ये भी कहा कि पार्टी ने शिक्षा ऋण के लिए एकल खिड़की सिस्टम का भी वादा किया है. इससे युवाओं को ऋण लेने में आसानी होगी.

वर्तमान व्यवस्था के मुताबिक़ शिक्षा ऋण पर युवाओं को नौकरी लगने तक सिर्फ़ ब्याज देना होता है. नौकरी या स्वरोज़गार शुरू होने के बाद ऋण की क़िस्त शुरू होती है.

10वीं की किताब से हटाए गए तीन अध्याय

इंडियन एक्सप्रेस में ख़बर है कि एनसीईआरटी ने 10वीं कक्षा की इतिहास की किताब से तीन अध्याय हटा दिए हैं. हटाए गए अध्यायों में से एक भारत-चीन क्षेत्र में राष्ट्रवाद के उदय पर है.

दूसरा अध्याय उपन्यास के ज़रिए समकालीन विश्व के इतिहास के विवरण और तीसरा विश्व भर में शहरों के विकास पर है.

यह फ़ैसला विद्यार्थियों पर स्लेबस का बोझ कम करने को लेकर किया गया है. मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा की थी.

10वीं कक्षा कि किताब 'भारत और समकालीन विश्व' में पहले 200 पन्ने थे जिसमें से अब 77 पन्ने कम हो जाएंगे.

ये दूसरी दफ़ा है जब सरकार ने समीक्षा के बाद किसी किताब के अध्याय कम किए हैं. बदली हुई किताब नए सत्र से लागू होगी.

'फिर एक बार, मोदी सरकार' और 'अब होगा न्याय'

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के अनुसार 11 अप्रैल को मतदान के पहले चरण से तीन दिन पहले बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने नारों की घोषणा कर दी है.

बीजेपी ने पिछली बार नारा दिया था कि 'अबकी बार मोदी सरकार' लेकिन इस बार नारे में थोड़ा बदलाव किया गया है. इस बार का नारा है, 'फिर एक बार, मोदी सरकार'.

इसे नारे की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कांफ्रेस करके की. उनके साथ प्रेस कांफ्रेस में कैबिनेट मंत्री पीयूश गोयल और बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे.

वहीं, कांग्रेस ने इस बार 'न्याय' थीम पर अपना नारा बनाया है. कांग्रेस ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है और नारा दिया है, 'अब होगा न्याय'.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कांफ्रेस में ये नारा लॉन्च किया. उनके साथ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और पवन खेड़ा भी मौजूद थे.

महबूबा मुफ़्ती ने दी कोर्ट में जाने की धमकी

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर में बारामूला-उधमपुर नेशनल हाइवे पर सप्ताह में दो दिन आवाजाही को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. राजीतिक दल लगातार इस फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं.

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने प्रतिबंध को तत्काल वापस लेने की मांग की है. वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने घाटी के लोगों को दबाने का आरोप लगाया और कहा कि वह सरकार के इस आदेश को कोर्ट में चुनौति देंगी.

सरकार ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर 31 मई तक सप्ताह में दो दिनों के लिए आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने का फ़ैसला किया है. राज्य के गृह सचिव की ओर से बुधवार को ये आदेश जारी किया गया है.

14 फ़रवरी को पुलवामा में हुए हमले के बाद भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि जिस दौरान सुरक्षा बलों के क़ाफ़िले गुज़रेंगे, उस समय आम नागरिकों के वाहनों को चलने की इजाज़त नहीं होगी. कहा जा रहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रख कर ये फ़ैसला लिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)