मोदी बुज़र्गों का नहीं करते आदर, कांग्रेस का तंजः पांच बड़ी ख़बरें

वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी

इमेज स्रोत, Getty Images

लोकसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को गांधीनगर सीट से इस बार टिकट नहीं दिये जाने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी पर तंज करते हुए कहा है कि जब मोदी जी बुजुर्गों का आदर नहीं करते, तो वह जनता के विश्वास का आदर कहां करेंगे?

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

गुरुवार की देर रात बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपनी पहली सूची जारी की है, इसमें लाल कृष्ण आडवाणी की गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को उतारा गया है.

भारत और पाकिस्तान झंडा

खुशहाली रैंकिंग में पाकिस्तान से पीछे छूटा भारत

संयुक्त राष्ट्र की खुशहाली रिपोर्ट में भारत को 140वें स्थान पर रखा गया है. इस मामले में वह अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से काफी पीछे रह गया है. इस सूची में पाकिस्तान 67वें स्थान पर है.

इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में पूरी दुनिया में खुशहाली में गिरावट आई है. 2012 में 20 मार्च को विश्व खुशहाली दिवस घोषित किया गया था.

यूएन की इस सूची को आय, स्वस्थ जीवन, सामाजिक सपोर्ट, आज़ादी, विश्वास और उदारता के आधार पर तय किया जाता है.

फिनलैंड एक बार फिर खुशहाल देशों की रैंकिंग में पहले पायदान पर है. बुधवार को जारी हुई संयुक्त राष्ट्र की इस सूची में नार्डिक देशों का बोलबाला रहा.

फिनलैंड के बाद डेनमार्क, नॉर्वे, आइसलैंड, नीदरलैंड, स्विटरजलैंड, स्वीडन, न्यूज़ीलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, इसराइल, आयरलैंड, लग्ज़मबर्ग, ब्रिटेन, आयरलैंड, जर्मनी, बेल्जियम, अमरीका और चेक रिपब्लिक शीर्ष 20 देश हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इस सूची में बांग्लादेश 125वें और चीन 93वें स्थान पर है.

जबकि सबसे अधिक नाखुश दक्षिण सूडान के लोग हैं. इसके बाद मध्य अफ्रीकी गणराज्य (155), अफ़ग़ानिस्तान (154), तंजानिया (153) और रवांडा (152) हैं.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इमेज स्रोत, AFP

पुलवामा पर रामगोपाल को योगी का जवाब

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के पुलवामा हमले को लेकर दिए गए विवादित बयान को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटिया राजनीति कहा है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम गोपाल यादव को अपने बयान के लिए सीआरपीएफ जवानों और देश से माफी मांगनी चाहिए. ये बयान घटिया राजनीति का एक भद्दा उदाहरण है.

पुलवामा हमले पर रामगोपाल यादव ने कहा था कि ​अर्धसैनिक बल के जवान सरकार से दुखी हैं. वोट के लिए जवान मार दिए गए. जम्मू-श्रीनगर के बीच में चेकिंग नहीं थी. जवानों को साधारण बसों से भेज दिया गया. यह साजिश थी. अभी नहीं कहना चाहता, जब सरकार बदलेगी तो इसकी जांच होगी और बड़े-बड़े लोग फंसेंगे.

भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों के काफ़िले पर एक चरमपंथी हमला हुआ था जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी.

शत्रुघ्न सिन्हा

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES

कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

माना जा रहा है कि इस बार बिहार के पटना साहिब से उनका टिकट कट सकता है. ऐसे में वो उसी सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अभी मामला कांग्रेस और राजद के बीच सीटों के बंटवारे पर अटका हुआ है.

खबरें ये भी हैं कि अगर ये सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में गई तो शत्रुघ्न राजद से भी चुनाव लड़ सकते हैं.

वहीं, उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. 'मैं भी चौकीदार हूं' अभियान के तहत पीएम मोदी के चौकीदारों को संबोधित करने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ज़्यादातर चौकीदार गरीबी रेखा से नीचे हैं, उन्हें भाषण देने से ज़्यादा जरूरी है उनकी स्थिति सुधारना.

शत्रुघ्न सिन्हा ने ये ट्वीट भी किया, ''सर जी, आपको होली की शुभकामनाएं. एक बार फिर मैं आपको विनम्रता मगर दृढ़ता से याद दिलाऊंगा कि चौकीदार अभियान में मत फंसिए. चौकीदार पर आप जितना रक्षात्मक होंगे, उतना ही ये देश को अनुत्तरित सवालों और रफ़ाएल सौदे की याद दिलाएगा, जिनके बारे में जानने के लिए लोग बैचेन हैं.''

मोसुल शहर में टिगरिस नदी

इमेज स्रोत, Reuters

मोसुल शहर में नाव डूबने से 100 मौतें

इराक़ के मोसुल शहर में टिगरिस नदी में एक नाव डूबने से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.

नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और माना जा रहा है नाव में सवार लोगों की संख्या 200 के लगभग थी. ये सभी लोग घूमने के लिए एक टूरिस्ट आइलैंड पर जा रहे थे. 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

अधिकारियों ने पर्यटकों को पहले ही नदी में बढ़े हुए जल स्तर को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि करीब 70 से 100 लोग नदी में डूब गए. जब ये हादसा हुआ, तब वो पास में ही थे.

जल संसाधन मंत्री ने पहले ही टिगरिस नदी में जल स्तर बढ़ने की चेतावनी दे दी थी. दुर्भाग्यवश वे लोग पुरानी नाव पर सवार थे और नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)