You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पुलवामा हमले का मज़ाक़ उड़ाने वाला AMU छात्र निलंबित, पुलिस जाँच शुरू
- Author, प्रशांत चाहल
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जिस छात्र ने पुलवामा चरमपंथी हमले के बाद ट्वीट किया था: 'How is the Jaish, Great Sir', उसे यूनिवर्सिटी प्रशासन ने निलंबित कर दिया है.
साथ ही इस छात्र के ख़िलाफ़ मिली शिकायतों के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पढ़ रहे इस छात्र ने 14 फ़रवरी की शाम भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ के क़ाफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले के बाद एक विवादित ट्वीट किया था.
इस विवादित ट्वीट को सोशल मीडिया पर लाखों बार शेयर किया जा चुका है और अधिकांश लोगों ने इस ट्वीट के बारे में लिखा है कि ये 'संवेदनहीनता' से भरा हुआ है और इसे पढ़कर लगता है कि छात्र के मन में तथाकथित चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए सहानुभूति है.
जैश-ए-मोहम्मद वही चरमपंथी संगठन है जिसने गुरुवार शाम को पुलवामा में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के क़ाफ़िले पर आत्मघाती हमला करने की ज़िम्मेदारी ली थी.
इस हमले में अब तक 45 से ज़्यादा जवानों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.
जाँच शुरू, कार्रवाई करने का दावा
एएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर शाफ़े क़िदवई ने बीबीसी को बताया, "जिनके ट्वीट को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है वो एएमयू के ही स्टूडेंट हैं और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. छात्र के इस ट्वीट के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन उनके व्यवहार की जाँच कर रहा है."
डॉक्टर क़िदवई ने कहा, "ऐसे संवेदनशील मामलों पर यूनिवर्सिटी की 'ज़ीरो टोलरेंस' की नीति है. हम किसी भी छात्र का ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं करेंगे."
वहीं अलीगढ़ पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है.
अलीगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बीबीसी को बताया, "हमें विवादित ट्वीट के बारे में कई शिकायतें मिली थीं. हमने इसके ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया है. जाँच शुरू हो चुकी है. फ़िलहाल हम उस छात्र की सही पहचान करने में जुटे हैं. पहचान पूरी होने के बाद इस मामले में कार्रवाई ज़रूरी की जाएगी."
जिस छात्र ने ये ट्वीट किया था उसका ट्विटर अकाउंट बंद हो चुका है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर अकाउंट छात्र ने ख़ुद बंद किया या लोगों की शिकायत पर ट्विटर ने ये कार्रवाई की है.
वायरल डायलॉग
भारतीय फ़ौज पर आधारित हिन्दी फ़िल्म उरी का एक मशहूर डायलॉग है: 'How is the Josh?, High Sir.'
फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद ये 'जोशीला' डायलॉग काफ़ी वायरल हुआ था और कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर आए थे जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं को यह डायलॉग बोलते देखा गया था.
इस फ़िल्मी डायलॉग के तर्ज़ पर ही एएमयू के छात्र ने वो विवादित ट्वीट किया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा.
हालांकि ये अकेला ऐसा ट्वीट नहीं है जिसे सोशल मीडिया पर 'देश विरोधी' बताकर शेयर किया जा रहा है.
न्यूज़ चैनल 'एनडीटीवी' की एक पत्रकार का फ़ेसबुक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने #HowstheJaish के साथ पीएम मोदी की आलोचना की थी.
अपनी पत्रकार के इस फ़ेसबुक पोस्ट की एनडीटीवी ने कड़ी आलोचना की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से दो हफ़्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है.
एक ट्वीट में एनडीटीवी ने लिखा है कि संस्थान की जाँच कमेटी बताएगी कि इस मामले में क्या एक्शन लिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इन विवादित ट्वीट्स की 'संवेदनहीनता' को एक ख़ास धार्मिक वर्ग से जोड़ने की भी कोशिश की है.
पढ़ें 'फ़ैक्ट चेक' की अन्य कहानियाँ:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)