नीरव मोदी ने जताई मॉब लिंचिंग की आशंका: आज की पांच बड़ी ख़बरें

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी ने आशंका जताई है कि उन्हें भारत आने पर पीट-पीटकर मार दिया जाएगा.
नीरव के वकील ने शनिवार को मुंबई में मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत में यह बात की.
हालांकि जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव के वकील के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा कि यदि अभियुक्त को जान का ख़तरा है तो उन्हें पुलिस में शिकायत करनी चाहिए.
नीरव मोदी अभी फ़रार चल रहे हैं.
ट्रंप- जिनपिंग की मुलाकात

इमेज स्रोत, Reuters
ब्यूनस आयर्स में चल रही जी-20 देशों की बैठक में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई है.
दोनों नेताओं के बीच करीब ढाई तक बातचीत हुई. इस साल की शुरुआत से ही दोनों देशों के बीच ट्रेड वार शुरू होने की ख़बरें आने लगी थीं, उसके बाद ये पहला मौका है जब दोनों नेताओं के बीच आपसी मुलाकात हुई है.
ट्रंप के सलाहकार लैरी कुडलोउ ने इस मुलाकात को शानदार बताया हालांकि उन्होंने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी वहीं चीनी मीडिया में भी इस मुलाकात में आपसी सहमति के दावे किए गए हैं.
भारत करेगा 2022 में मेजबानी
इसी बैठक में हिस्सा ले रहे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि 2022 में इस बैठक की मेजबानी भारत करेगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
उल्लेखनीय है कि 2022 में भारत अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक, "2022 में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को देखते हुए हमने इटली से अनुरोध किया कि हम 2021 के बदले 2022 में इस बैठक की मेजबानी करना चाहते हैं. इस प्रस्ताव को इटली सहित दूसरे देशों ने स्वीकार कर लिया है."
2022 में पहला मौका होगा जब भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के समूह की मेजबानी करेगा.
मोदी के हिंदू होने पर सवाल

इमेज स्रोत, FACEBOOK/RAHUL GANDHI
राजस्थान विधानसभा के चुनाव 7 दिसंबर को होने हैं. राज्य में अपनी चुनावी कार्यक्रम के दौरान उदयपुर में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए पूछा कि मोदी किस तरह के हिंदू हैं?
उन्होंने कहा कि मोदी हिंदू धर्म की मूल भावना को नहीं समझते हैं. राहुल ने कहा कि गीता में कहा गया है कि हर किसी के पास ज्ञान है लेकिन मोदी मानते हैं कि सारा ज्ञान उनके पास है तभी तो वे बिनी किसी से सलाह लिए नोटबंदी लागू कर देते हैं.
हालांकि बीजेपी की ओर से राहुल की आलोचना का जवाब दिया गया है. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमें राहुल से हिंदू का मतलब समझना पड़ेगा, ऐसा दिन तो कभी नहीं आएगा.
प्रियंका- निक की शादी

इमेज स्रोत, RAINDROP MEDIA
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास रविवार को हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक शादी करेंगे. ये हाई प्रोफाइल शादी जोधपुर के उमेद भवन में हो रही है.
प्रियंका के होने वाले पति निकोलस जेरी जोनास हैं और वो अमरीकी गायक, लेखक, एक्टर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












