प्रेस रिव्यू: मेहुल चोकसी ने जेटली की बेटी को दिए थे पैसे - राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images
पंजाब केसरी की ख़बर के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में अभियुक्त मेहुल चोकसी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को लेकर गंभीर सवाल उठाया है.
उन्होंने मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स और अरुण जेटली के बेटी-दामाद के फ़र्म के रिश्तों पर सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा कि 'चोकसी ने जेटली की बेटी को लाखों रुपये दिए. इसलिए वह फाइल दबाए बैठे रहे और चोकसी को भागने दिया.'
राहुल गांधी ने रायपुर में एक रैली के मंच से और ट्वीटर के जरिए अरुण जेटली का इस्तीफा मांगा है.
कांग्रेस ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि गीतांजलि का काम जेटली की बेटी सोनाली और दामाद जयेश बख्शी की फ़र्म ने लिया था. उन्हें 24 लाख रुपये भी दिए गए थे.
लेकिन बाद में जब सीबीआई ने मेहुल चोकसी की कंपनी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया तो यह राशि लौटा दी गई.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमृतसर: दशहरा मनाने की नहीं थी इजाज़त
इंडियन एक्सप्रेस के पहले पन्ने पर अमृतसर रेल हादसे से जुड़ी खबर है. इसके मुताबिक 19 अक्टूबर को अमृतसर में आयोजित 29 में से 25 दशहरे के कार्यक्रमों के लिए नगर निगम से अनिवार्य अनुमति नहीं ली गई थी.
इन 25 कार्यक्रमों में वो जगह भी शामिल है जहां अमृतसर रेल हादसा हुआ था. इस हादसे में अभी तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है.
नगर निगम के एस्टेट अफ़सर सुशांत सिन्हा ने बताया कि सिर्फ़ जगहों के लिए अनुमति ली गई थी. अब उन दशहरा समितियों पर कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने बिना अनुमति के दशहरे का कार्यक्रम आयोजित किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
पेटीएम संस्थापक से 20 करोड़ की फिरौती
टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के अनुसार पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और उनके भाई का निजी डेटा सार्वजनिक करने की धमकी देने वालों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
इसमें विजय शेखर शर्मा की पर्सनल सेक्रेटरी सोनिया धवन, उनके पति रूपक जैन और कंपनी के ऐडमिन कर्मचारी देवेंद्र कुमार को गिरफ़्तार किया गया है.
आरोप के मुताबिक इन्होंने विजय शेखर की निजी जानकारी लीक न करने के एवज में 20 करोड़ की फिरौती मांगी थी. विजय शेखर शर्मा की सेक्रेटरी होने के कारण सोनिया धवन की उनके लैपटॉप, मोबाइल और डेस्कटॉप तक पहुंच थी.

इमेज स्रोत, TWITTER/SUNNYLEONE
देवी के रोल में सनी लियोनी का विरोध
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार में ख़बर है कि कर्नाटक में बॉलीवडु अभिनेत्री सनी लियोनी का विरोध किया जा रहा है. कनार्टक रक्षण वैदिक संगठन के सदस्यों ने उनके पोस्टर्स जलाए.
ये संगठन राज्य में सनी लियोनी के आने और एक फिल्म में उन्हें देवी की भूमिका देने का विरोध कर रहा है. सनी लियोनी एक तमिल फिल्म में 'वीरम्मादेवी' का किरदार निभा रही हैं.
इसी के विरोध में संगठन के लोगों ने सोमवार को टाउन हॉल के सामने इकट्ठा होकर सनी लियोनी के ख़िलाफ़ नारेबाजी की. संगठन का कहना है कि वीरम्मादेवी एक योद्धा थीं. उनके कई मंदिर भी हैं. ऐसे में सनी लियोनी का उनकी भूमिका निभाना, देवी का अपमान है.

इमेज स्रोत, Getty Images
छुड़ाईं 28 नेपाली लड़कियां
अमर उजाला अख़बार के अनुसार दिल्ली और गाजियाबाद से मानव तस्करी और देह व्यापार के लिए बंधक बनाई गई 28 नेपाली महिलाओं को मुक्त कराया गया है.
पुलिस ने इंदिरापुरम की एक सोसाइटी के तीन फ्लैटों में छापा मारकर 28 लड़कियों को छुड़ाया. ये महिलाएं तीन महीनों से फ्लैट में बंधक बनाकर रखी गई थीं.
इन महिलाओं की उम्र 21 से 45 साल है. रविवार को दो लड़कियां भागकर दिल्ली में घरेलू सहायिका का काम करने वाली रिश्तेदार के पास पहुंचीं. रिश्तेदार ने गीता कॉलोनी में रहने वाले एक दंपती को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस तक इन लड़कियों के बंधक होने की बात पहुंची.
ये भी पढ़ें:












