प्रेस रिव्यू: बिपिन रावत ने कहा, एक और सर्जिकल स्ट्राइक की ज़रूरत

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में ख़बर है कि भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि अभी जम्मू-कश्मीर में जैसे हालात हैं उसे देखते हुए एक और सर्जिकल स्ट्राइक की ज़रूरत है.

रावत ने 'इंडिया टुडे' समाचार चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि एलओसी के आंतकवादी ठिकानों पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक की ज़रूरत है.

हालांकि ये सब कैसे होगा, उसकी कोई जानकारी देने से रावत ने इनकार कर दिया.

इससे पहले रावत ने भारत सरकार के पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द करने के फ़ैसले का यह कहते हुए समर्थन किया था कि आंतक और बातचीत, दोनों एक साथ नहीं चल सकते.

लाल बहादुर शास्त्री की मौत से जुड़े दस्तावेज़ होंगे सार्वजनिक?

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत से जुड़े दस्तावेज़ सार्वजनिक किए जा सकते हैं.

इस बारे में केंद्रीय सूचना आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से फ़ैसला लेने को कहा है.

यह ख़बर टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी है.

सूचना आयोग का यह निर्देश नवदीप गुप्ता की ओर से आरटीआई दाखिल किए जाने के बाद आया है.

याचिका में पूछा गया था कि क्या लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया गया था.

लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु 11 जनवरी, 1966 को रूस के ताशकंद में हुई थी. कहा जाता है कि उनकी मौत हृदयगति रुकने की वजह से हुई थी.

अख़ाबर सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु के हवाले से लिखता है कि अगर ये साबित हो जाए कि शास्त्री जी की मौत वाक़ई दिल का दौरा पड़ने से हुई थी तो लोगों के कई संदेह और सवाल दूर हो जाएंगे.

राहुल गांधी का 'बम भोले' कहकर स्वागत

इंडियन एक्सप्रेस में ख़बर है कि राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी गए, जहां कुछ कांवड़ियों ने उनका 'बम-बम भोले' कहकर स्वागत किया.

इतना ही नहीं, अमेठी में राहुल के स्वागत में लगे कई पोस्टरों में एक तरफ़ राहुल गांधी की तस्वीर थी और दूसरी तरफ़ भगवान शिव की.

इन बैनरों में राहुल को 'शिवभक्त राहुल गांधी' कहकर संबोधित किया गया था.

वहां जाकर राहुल ने भी शिव की पूजा की और इसके बाद एक पुजारी ने उनके माथे पर तिलक लगाया.

मुझे भगोड़ा न कहा जाए: विजय माल्या

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ विजय माल्या ने एक स्पेशल कोर्ट में कहा है कि वो बैंकों का कर्ज़ लौटाना चाहते थे लेकिन भारत के प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया.

उन्होंने कहा, ''पिछले 2-3 वर्षों से हम बैंकों को कर्ज़ लौटाने की कोशिश कर रहे थे. बैंकों को रुपए लौटाने की प्रक्रिया शुरू करने के बावजूद हर कदम पर ईडी ने बाधा खड़ी की.'

माल्या ने ये भी कहा कि जैसे हालात हैं उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल ग़लत है कि उन्होंने भारत आने से इनकार किया है.

उन्होंने कहा कि वो जहां रहते हैं वहां क़ानून का साथ दे रहे हैं इसलिए उन्हें भगोड़ा और आर्थिक अपराधी घोषित नहीं किया जाना चाहिए.

आई लव इंडिया: डोनल्ड ट्रंप

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा है कि वो भारत से प्यार करते हैं.

ट्रंप ने सुषमा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक उनका अभिवादन पहुंचाने को भी कहा. सुषमा स्वराज भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वेंअधिवेशन में शामिल होने न्यूयॉर्क गई हैं.

इकॉनॉमिक टाइम्स में छपी ख़बर के मुताबिक ट्रंप ने सुषमा से कहा, "मुझे भारत से प्यार है. मेरे प्यारे दोस्त पीएम मोदी तक मेरा अभिवादन पहुंचाइएगा.''

अख़बार ने ये बातें किसी भारतीय राजनायिक के हवाले से लिखी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)