You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पांच प्रमुख ख़बरें: बीएसएफ़ जवान के शव से बर्बरता
देश-दुनिया की पांच अहम ख़बरें
बीएसएफ़ जवान के शव से बर्बरता
बीएसएफ़ के एक जवान का क्षत-विक्षत शव मिलने से सीमा पर तनाव बढ़ गया है. इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के इस जवान का गला रेत दिया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार के शरीर में तीन गोलियों के निशान भी मिले हैं. अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवान के साथ क्रूरता की यह शायद पहली घटना है और इसे पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है.
उत्तर कोरिया से बातचीत शुरू करने के लिए बेताब अमरीका
अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि उनका देश उत्तर कोरिया के साथ बातचीत तत्काल शुरू करना चाहता है. पोम्पियो का ये बयान प्योंगयोंग में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के बीच हुई मुलाक़ात के बाद आया है. इस मुलाक़ात में उत्तर कोरिया ने प्रमुख मिसाइल परीक्षण केंद्रों को बंद करने पर हामी भर दी है.
ग़ैर-बिरादरी लड़के से शादी, पिता ने बेटी-दामाद पर किया हमला
तेलंगाना में जाति के नाम पर प्रणय की उनकी गर्भवती पत्नी के सामने हत्या कर दी गई और अब हैदराबाद में भी ऐसा ही मामला सामने आया है.
बुधवार को हैदराबाद के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में एक महिला और उसके पति पर हमला हुआ. हमला करने वाले कोई और नहीं बल्कि लड़की के पिता ही थे. माधवी के गले और हाथ पर गहरे घाव हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले में उनके पति बिल्ला नवदीप को भी चोटें आई हैं. माधवी ओबीसी हैं और उनके पति दलित.
दोनों एक-दूसरे को पिछले पांच साल से जानते थे और 10 दिनों पहले ही उन्होंने बिना किसी को बताए एक मंदिर में शादी कर ली थी. माधवी के घरवालों ने शुरू में तो दिखाया कि उन्होंने ये रिश्ता कुबूल कर लिया है लेकिन हमले वाले दिन माधवी के पिता ने उन्हें धोखे से कपड़े ख़रीदने के लिए बाज़ार बुलाया और फिर उन दोनों पर हमला कर फ़रार हो गए. माधवी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
सीटों के बंटवारे के लिए नीतीश कुमार ने की अमित शाह से मुलाक़ात
आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में एनडीए दलों के बीच सीटों का बंटवारा अब लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है. सीटों के बंटवारे और चुनावी रणनीति के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.
नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच यह मुलाकात नई दिल्ली में अमित शाह के घर पर हुई. कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार ने अपने एक बयान में कहा था कि बिहार में एनडीए दलों के बीच सीटों का बंटवारा महज़ कुछ और दिनों में तय हो जाएगा. इसलिए इस मुलाक़ात को उनके इसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता इसे महज़ एक औपचारिक मुलाक़ात बता रहे हैं.
तीन तलाक़ पर अध्यादेश को कैबिनेट से मिली मंज़ूरी
एक साथ तीन तलाक़ विधेयक के संसद से पारित नहीं हो पाने के बाद सरकार ने अध्यादेश का रास्ता चुना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस अध्यादेश को मंज़ूरी दी गई. अब इसे छह महीने के भीतर संसद से पारित कराना होगा. संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार इसे पास कराने की कोशिश करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)