तंगी से लड़ा और बीमारी से भी...फिर बना टॉपर
डीटीसी बस ड्राइवर के बेटे ने सीबीएसई बोर्ड से सरकारी स्कूल में टॉप किया है. प्रिंस के 12वीं में 97% नंबर आए हैं. जुलाई 2017 में उन्हें टीबी हो गई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
घर में एक ही कमरा था तो बाथरुम को स्टडी रूम बना दिया. महंगी किताबें ख़रीदने के लिए पैसे नहीं थे तो लाइब्रेरी और दोस्तों की मदद से पढ़ाई पूरी की और अब वो आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)