प्रेस रिव्यूः यूपी में भाजपा की दलित सांसद सावित्री बाई फुले के बाग़ी बोल

दलित

इमेज स्रोत, SAM PANTHAKY/AFP/GETTY IMAGES

भारतीय जनता पार्टी की बहराइच से सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले ने एक अप्रैल को लखनऊ में कांशीराम स्मृति उपवन में 'भारतीय संविधान बचाओ रैली' का आह्वान किया है.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ फुले ने संविधान को ख़तरे में बताते हुए कहा है, "कभी कहा जा रहा है कि संविधान बदलने के लिए आए हैं, कभी कहा जा रहा है कि आरक्षण को ख़त्म करेंगे. बाबा साहेब का संविधान सुरक्षित नहीं है."

भाजपा सांसद फुले ने अपनी पार्टी के ख़िलाफ़ ही बग़ावती सुर अपना लिया है.

india.gov.in

इमेज स्रोत, india.gov.in

फुले ने पिछड़ों के ख़िलाफ़ साज़िश के आरोप लगाते हुए कहा है कि जो सब आरक्षण के पक्ष में हैं वो साथ आएं भले ही वो किसी भी पार्टी के हों.

उन्होंने कहा, "बहुजन समाज का नुकसान हो रहा है. ये बहुजन समाज के हित की लड़ाई है और लोग अपनी पार्टी से ऊपर उठकर सामने आएं."

एयर इंडिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत सरकार एयर इंडिया को बेचने की तैयारी कर रही है

एयर इंडिया के निजीकरण की रिपोर्टों के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि एयर इंडिया का विनिवेश मोदी सरकार का सबसे बड़ा सुधार क़दम है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जयंत सिन्हा ने कहा है कि सरकार एयर इंडिया को पूर्ववर्ती सरकार के दौरान पहुंचाए गए नुकसान से निबटने और उसे फिर से वैश्विक एयरलाइन बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि यूपीए ने महाराजा को भिखारी बना दिया था और हम उसे फिर से महाराजा बना रहे हैं. केंद्र सरकार एयर इंडिया की 76 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है.

बैंक

इमेज स्रोत, ARUN SANKAR/AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, बैंकों के डूबे हुए क़र्ज़े भारत में बड़ा मुद्दा बनते जा रहे हैं

द इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वीडियोकॉन कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक से 3250 करोड़ रुपए का लोन लेने के बाद बैंक की सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के साथ व्यापारिक समझौता किया था. रिपोर्ट के मुताबिक वीडियोकॉन के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत ने आईसीआईसीआई कीसीईओ और एमडी चंदा कोचर के पति के साथ साझा उपक्रम स्थापित किया और उसे 64 करोड़ रुपए का लोन दिया. बाद में उन्होंने इस साझा उपक्रम को सिर्फ़ 9 लाख रुपए में चंदा कोचर के पति को बेच दिया. आईसीआईसी बैंक ने वीडियोकॉन को दिए क़र्च को एनपीए घोषित कर दिया है. वहीं आईसीआईसी बैंक ने इंडियन एक्सप्रेस के सवालों के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बैंक के बोर्ड को चंदा कोचर पर पूरा भरोसा है और बैंक की छवि ख़राब करने के लिए अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं.

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष टॉस्क फ़ोर्स ने अब इंजीनियर के पद के लिए हुई भर्ती में पास कराने का ठेका लेने वाले गैंग को पकड़ा है. यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर पर हुई सीधी भर्ती में धांधली को पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में लखनऊ से 12 लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये लोग आवेदक को पास कराने का चौदह लाख रुपए में ठेका लेते थे. एसटीएफ़ के मुताबिक ये गैंग रिमोट एक्सेस के ज़रिए पेपर हल करवाता था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)