You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्या मोदी को पीएम बनाने में फ़ेसबुक ने की थी मदद?
- Author, सौतिक बिस्वास और विनीत ख़रे
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
कैंब्रिज एनालिटिका से जुड़ी एक भारतीय कंपनी के संस्थापक ने संवाददाताओं को बताया है कि इसके सीईओ एलेक्जेंडर निक्स ने भारतीय चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की थी.
अवनीश राय एससीएल इंडिया के संस्थापक हैं, जो लंदन में एससीएल ग्रुप और ओव्लेनो बिज़नेस इंटेलिजेंस का एक संयुक्त उपक्रम है.
अवनीश राय ने कहा कि एलेक्जेंडर निक्स ने 2014 के संसदीय चुनाव से पहले भारत का दौरा किया था और उस वक़्त की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को हराने के लिए एक अनाम क्लाइंट के साथ काम किया था.
उस चुनाव में वर्तमान नरेंद्र मोदी को निर्णायक जीत मिली थी. मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 543 लोकसभा सीटों में से 282 सीटें जीती थीं.
पार्टियों का क्या है कहना?
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एससीएल इंडिया की क्लाइंट लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन दोनों ही पार्टियां इस कंपनी के साथ किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार करती हैं.
कांग्रेस का सोशल मीडिया देख रहीं दिव्या स्पंदना ने बीबीसी को बताया कि कांग्रेस का कैंब्रिज एनालिटिका से कोई संबंध नहीं रहा है और ये अवनीश राय का बयान साबित करता है जो बात कांग्रेस कह रही थी वह सही है.
इस समूचे मामले पर भाजपा के आईटी सेल और सोशल मीडिया के प्रमुख अमित मालवीय का कहना है, "मुझे नहीं पता कि अवनीश कुमार राय कौन हैं. भाजपा का उनसे कोई संपर्क नहीं रहा है. मैंने उनका इंटरव्यू नहीं देखा है. हमारा कैंब्रिज एनालिटिका से जुड़ी किसी भी कंपनी से कोई संबंध नहीं है."
इससे पहले, भारत के क़ानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि कैंब्रिज एनालिटिका के साथ कांग्रेस की भागीदारी की कई रिपोर्ट्स थीं. उन्होंने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी से उनके सोशल मीडिया के बढ़े फॉलोअर्स में कंपनी की भूमिका पर जवाब देने को भी कहा था.
रविशंकर प्रसाद ने फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग को सार्वजनिक रूप से चेतावनी देते हुए कहा था, "अगर फ़ेसबुक भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी करते हुए पाया जाता है तो उसके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारा आईटी एक्ट बहुत मजबूत है, हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, हम ज़करबर्ग को समन देकर भारत भी बुला सकते हैं."
केसी त्यागी का रिश्ता
एससीएल इंडिया के प्रमुख अमरीश त्यागी के पिता के सी त्यागी बिहार में शासन कर रही जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. बिहार में यह मुद्दा राजनीतिक मुद्दा बन गया है.
केसी त्यागी ने बीबीसी से कहा, "अमरीश की कंपनी गांव में कितनी जाति, कितने बनिया, ब्राह्मण हैं उसकी गणना ज़्यादा करती है. उसने ट्रंप वाले चुनाव में भारतीय मूल के लोगों को जोड़ने का काम किया था और हम इस बात को स्वीकार कर रहे हैं. लेकिन क्या हमने फ़ेसबुक से कहा कि वहां गड़बड़ करो. वहां फ़ेसबुक से गड़बड़ी होगी तो यहां इसके ख़िलाफ़ कोई अपराध का मामला नहीं बनता."
भारत में डेटा की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है, क्या भारत जैसे विशाल देश में सोशल मीडिया के डेटा पर मौजूद जानकारी का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है?
चुनावी सर्वे करने वाली संस्था सीएसडीएस के संजय कुमार कहते हैं, "प्रजातंत्र को इतना बड़ा ख़तरा नहीं है जितनी इसकी पिछले कुछ दिनों से चर्चा हो रही है. आम भारतीय मतदाता की परेशानी बिजली, पानी, सड़क, रोजगार की समस्या सभी को पता है. ऐसी कौन सी ख़ास चीज़ होगी मेरे जैसे मतदाता के अंदर जो हम अपने फ़ेसबुक पर लिखते हैं. भारतीय राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं का मत समझती हैं और इसके लिए उन्हें कहीं और से डेटा लेने की शायद ज़रूरत नहीं है."
इस कंपनी ने भारत में राजनीतिक दलों के साथ क्या काम किया और उन दलों को क्या फ़ायदा मिला, इस पर कई सवाल हैं. इन ताजा आरोपों पर बीबीसी ने कैंब्रिज एनालिटिका को जो ईमेल से सवाल भेजे हैं उसका जवाब अभी नहीं मिला है.
साथ ही एससीएल इंडिया के संस्थापक अवनीश राय से बात करने की भी कोशिश की गई लेकिन बीबीसी को बताया गया कि अब वो मीडिया से बात नहीं करना चाहते हैं.
एससीएल भारत में क्या करती है?
एससीएल इंडिया का दावा है कि इसके पास 300 स्थायी कर्मचारी हैं और भारत के 10 राज्यों में स्थित ऑफिसों में 1,400 से अधिक कन्सल्टिंग स्टाफ हैं.
यह भारत में कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है. इनमें "राजनीतिक अभियान प्रबंधन" शामिल है. जिसके तहत सोशल मीडिया रणनीति, चुनाव अभियान प्रबंधन और मोबाइल मीडिया मैनेजमेंट शामिल है.
सोशल मीडिया रणनीति के तहत यह कंपनी "ब्लॉगर और प्रभावशाली मार्केटिंग", "ऑनलाइन की दुनिया में छवि निर्माण" और "सोशल मीडिया अकाउंट का दैनिक प्रबंधन" जैसी सेवाएं प्रदान करती है.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)