ज़ायरा वसीम मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

इमेज स्रोत, @ZAIRAWASIM_/INSTAGRAM
'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' फ़िल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ज़ायरा वसीम से कथित छेड़छाड़ के मामले में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
मुंबई में स्थानीय पत्रकार सुप्रिया सोगले के मुताबिक, अभियुक्त का नाम विकास सतपाल सचदेव है और वो 39 साल के हैं. इस मामले में मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
रविवार को ज़ायरा वसीम ने फ्लाइट में छेड़खानी की शिकायत की थी. ज़ायरा एयर विस्तारा की उड़ान से मुंबई आ रही थीं. बाद में ज़ायरा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसके बाद सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी.
एयर विस्तारा ने एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने इस मामले में नागर विमानन महानिदेशालय को प्रारंभिक रिपोर्ट दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












