मुंबई भगदड़ः "मैंने देखा कि लोग घायलों के बैग और पर्स फेंक रहे थे"

मुंबई भगदड़

इमेज स्रोत, Getty Images

मुंबई के एल्फ़िंस्टन रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इनमें दावा किया जा रहा है कि भगदड़ के दौरान महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें की गईं और घायलों के सामानों की चोरी भी हुई.

मुंबई भगदड़

इमेज स्रोत, Getty Images

'कौन क्या कर रहा है, कोई ध्यान नहीं दे रहा था'

घटना के चश्मदीद रहे घनंजय साहनी ने भी चोरी होने की आंशका जताई है. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि उस समय स्थिति काफ़ी भयावह थी. कौन क्या कर रहा है, कोई ध्यान नहीं दे रहा था.

"मैंने देखा कि लोग बैग और पर्स फेंक रहे थे, पर इतना ध्यान हीं दिया कि उसे कौन ले रहा था. पूरा ध्यान मारे गए लोगों पर ही था."

उन्होंने आगे बताया, "बैग और पर्स सीढ़ियों के नीचे और किनारे फेंके जा रहे थे. उस समय उन सामान का क्या हो रहा था, वो कोई ध्यान नहीं दे रहा था."

रेलवे पुलिस के कमिश्नर निकेत कौशिक ने बीबीसी को बताया कि घटना से संबंधित वीडियो के बारे में स्थानीय पुलिस थाना को सूचित कर दिया गया है और कार्रवाई के लिए भी कहा गया है.

मुंबई भगदड़

इमेज स्रोत, Getty Images

'जांच चल रही है'

वहीं, दादर पुलिस स्टेशन ने सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर कदम ने बीबीसी को बताया कि वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया, "अभी हमलोग वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं. वीडियो के स्रोतों का भी पता लगाया जा रहा है. वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है."

सब इंस्पेक्टर क़दम ने बताया कि चोरी से संबंधित मामले की भी जांच चल रही है. क्या सही है क्या ग़लत है, इसके बारे में अभी बताना मुश्किल है. जांच पूरी होने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी.

बीते शुक्रवार को एल्फ़िंस्टन और परेल के लोकल रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले पुल पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 22 लोग मारे गए थे.

घटना में करीब 30 लोग घायल हुए थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)