#70yearsofpartition: बंटवारे का इकलौता म्यूज़ियम

वीडियो कैप्शन, बंटवारे से प्रभावित आम लोगों की दास्तान है इस म्यूज़ियम में

अमृतसर के टाउन हॉल में अंग्रेज़ों के ज़माने की एक इमारत है जिसमें उन यादों को ताज़ा रखने की कोशिश है जो समय के साथ धुंधली पड़ती जा रही हैं.

इस 'विभाजन संग्रहालय' में विभाजन को क़रीब से देखने वालों की यादों को उन्हीं की आवाज़ में संरक्षित किया गया है.