असम में छात्र नेता लफ़ीकुल इस्लाम की हत्या

इमेज स्रोत, Facebook
- Author, अमिताभ भट्टासाली
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता
असम के कोकराझार में एक मशहूर छात्रनेता लफ़ीकुल इस्लाम की मंगलवार दोपहर दो हमलावरों ने हत्या कर दी.
लफ़ीकुल इस्लाम ऑल बोडोलैंड माइनॉरिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष थे जो असम का एक सशक्त छात्र संगठन है.
पुलिस के मुताबिक, "लफ़ीकुल इस्लाम कोकराझार ज़िले के टीटागुढ़ी बाज़ार में बैठे हुए थे और तभी दो अनजान बाइक सवार हमलावरों ने इस्लाम पर गोलियां चला दीं.
लफ़िकुल इस्लाम बीते कुछ सालों में बंगाली बोलने वाले मुसलमानों में एक बड़ी आवाज़ बन गए थे. बोडो और मुस्लिम समाज बीते कुछ सालों से हिंसा के दौर से गुजर रहे हैं.
ऑल बोडोलैंड माइनॉरिटी स्टूडेंट यूनियन के छात्रों ने इस हत्या के बाद हंगामा मचाना शुरू कर दिया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमलावरों की पहचान के सवाल पर बीबीसी को बताया, "अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. लेकिन हमने उग्रवादियों को जंगलों में काफी अंदर धकेल दिया है और उनके लिए सरेआम दिन में किसी की हत्या करना कठिन है."
पुलिस के मुताबिक, ये संभव है कि हमलावर हेलमेट पहनकर अपनी पहचान छुपाना चाहते हों. इसके साथ ही व्यक्तिगत दुश्मनी भी हत्या का एक कारण हो सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












