नज़रिया: आखिर लालू और नीतीश के बीच चल क्या रहा है?

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, मणिकांत ठाकुर
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार
लालू-राबड़ी परिवार के कथित बेनामी संपत्ति-घोटाले से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर मंगलवार को आयकर विभाग के छापे पड़े.
आरोपों के मद्देनज़र हुई इस पहली औपचारिक कार्रवाई पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद का भड़कना स्वाभाविक था.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ख़िलाफ़ अपने ट्वीट में उन्होंने एक ऐसी बात लिख दी जिसका इशारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ़ जाता हुआ लगा.
लिखा था 'बीजेपी को उसका नया एलायंस पार्टनर मुबारक हो.' इस जुमले पर जब जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की तरफ़ से आपत्ति के संकेत मिलने लगे.

इमेज स्रोत, Twitter
नीतीश का निशाना
इसके बाद आरजेडी ने बात बदल दी और कहा, 'पार्टनर' से मतलब था आयकर विभाग और सीबीआई. ज़ाहिर है कि यह सफ़ाई किसी के गले नहीं उतरने वाली.
वजह साफ़ है कि 40 दिनों की चुप्पी के बाद नीतीश कुमार ने इस प्रसंग में जो पहला बयान दिया, उससे लालू ख़ेमे में नाराज़गी स्पष्ट देखी गई.
नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी जो आरोप लगा रही है, उसमें अगर सच्चाई है तो केंद्र की बीजेपी सरकार अपनी एजेंसियों से जांच या कार्रवाई क्यों नहीं करा रही?
इसे केंद्र सरकार को कार्रवाई के लिए उकसाने जैसा बयान मान कर लालू प्रसाद ने ट्वीट में बीजेपी के पार्टनर वाली बात कह दी हो, यह संभव है. यानी एक तीर से दो शिकार!

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI
नीतीश का निशाना
नोटबंदी के एलान पर अपने त्वरित बयान में नीतीश कुमार ने ज़ोर दे कर कहा था कि प्रधानमंत्री को लगे हाथ बेनामी संपत्ति के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई करनी चाहिए.
उसी समय लगा था कि नीतीश कुमार यहाँ सत्ता साझीदार लालू-परिवार को क़ाबू में रखने के लिए बेनामी संपत्ति को हथियार बनाना चाहते हैं.
ऐसा इसलिए, क्योंकि बेनामी लेन-देन वाली तमाम गतिविधियों की पूरी जानकारी नीतीश कुमार को बहुत पहले से है.
इसलिए वह इस मामले में ख़ुद को एक दूरी पर रख कर लालू प्रसाद के ख़िलाफ़ बीजेपी को ही 'बेनामी डंडा' लहराने दे रहे हैं.

गठबंधन की मजबूरी
दरअसल लालू और नीतीश दोनों को पता है कि अगर समय से पहले यहां सत्ता हाथ से गई तो बीजेपी-बढ़त वाली हवा कहीं दोनों की सियासी बुनियाद न हिला दे.
यही कारण है कि आरजेडी और जेडीयू एक-दूसरे को संकेतों में आंखें दिखाते हुए भी अपने गठबंधन की 'चट्टानी एकता' वाला राग अलापते रहने को विवश हैं.
हालांकि यह भी तय है कि अगर कभी पानी सर के ऊपर से गुज़रा तो नीतीश कुमार की 'घर वापसी' और लालू प्रसाद के सेक्युलर-मिलन के दृश्य नज़र आ सकते हैं.
बेनामी संपत्ति के जाल में लालू-परिवार के फंसने/फंसाने वाले जो भी लक्षण उभरे हों, बिहार में यादव-मुस्लिम जनाधार के वैकल्पिक नेतृत्व की संभावना अभी दूर तक नज़र नहीं आ रही.

इमेज स्रोत, SHAILENDRA KUMAR
वैकल्पिक नेतृत्व
राज्य की मौजूदा राजनीति के तीन बड़े चेहरों- नीतीश कुमार, लालू यादव और सुशील मोदी का त्रिकोण इस बेनामी संपत्ति वाले प्रकरण का भी केंद्र बन गया है.
इस बाबत सुशील मोदी पिछले चालीस दिनों से मुहिम चला रहे हैं.
उनका दावा है कि लालू-परिवार द्वारा अर्जित हज़ारों करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज़ी सबूत मौजूद हैं.
उधर लालू प्रसाद अपने परिजनों के नाम पर दर्ज संपत्ति को पूरी तरह वैध तरीक़े से अर्जित बता रहे हैं.
इन दोनों के बीच नीतीश कुमार उस मौक़े की तलाश या इंतज़ार में हैं, जब झटकों से कमज़ोर पड़े लालू उनकी महत्वाकांक्षा के बाधक नहीं, सहायक बनने को विवश होंगे.

इमेज स्रोत, AFP
पीएम पद की दबी चाह
इस बीच नीतीश कुमार ने फिर दोहराया है कि वह अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे.
लेकिन वह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को 'देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' वाला नारा लगाने से कभी नहीं रोकते.
बल्कि एक बार उन्होंने ख़ुद को नरेंद्र मोदी से बेहतर और अनुभवी बताते हुए प्रकारांतर से अपनी दिली इच्छा ज़ाहिर भी कर दी थी.
फिर अनिच्छा वाले उनके ताज़ा बयान का ये मतलब भी निकाला जा सकता है कि जनमानस में नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में उनका नाम बना रहे.
वैसे भी, अपने मुँह से अपनी उम्मीदवारी घोषित करने के बजाय उम्मीदवार नहीं होने का बयान बार-बार देना ज़्यादा उपयोगी प्रचार साबित हो सकता है.
जो भी हो, आम चर्चा तो यही है कि मुश्किलों से घिरे लालू प्रसाद अब नीतीश कुमार को अधिक पसंद आने लगे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













