You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: न्यू सिल्क रूट पर भारत-चीन में क्यों ठनी है?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ चीन में रविवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय 'वन बेल्ट वन रोड' (न्यू सिल्क रूट) सम्मेलन का भारत ने बहिष्कार करने का निर्णय किया है.
इस तरह यह साफ़ हो गया है कि भारत इस सम्मेलन में भाग नहीं लेगा.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "कोई भी देश ऐसी किसी परियोजना को स्वीकार नहीं कर सकता जो संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर उसकी मुख्य चिंता की उपेक्षा करती हो. संपर्क परियोजनाओं को इस तरह से आगे बढ़ाने की ज़रूरत है जिससे संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हो. भारत चीन से ओबीओआर पर सार्थक बातचीत का आग्रह करता रहा है, चीन से सकारात्मक जवाब की प्रतीक्षा कर रहा है."
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक दुनिया भर के करीब 100 देशों के कंप्यूटरों पर हुए साइबर हमले की जद में भारत भी आ गया.
आंध्र प्रदेश पुलिस के करीब 100 सिस्टम इस वायरस से प्रभावित हुए हैं.
इस साइबर हमले की पुष्टि करते हुए भारतीय कंप्यूटर 'इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम' के महानिदेशक गुलशन राय ने कहा कि आंध्र प्रदेश पुलिस के 102 सिस्टम 'रैनसमवेयर' वायरस से संक्रमित पाए गए, ख़ासकर वे जिनमें विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा था.
द हिंदू के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स के लिए 22 मई से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने बताया कि स्नातक के जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा से दाखिला होता है, उसके लिए 31 मई से आवेदन किए जा सकते हैं. स्नातकोत्तर, एमफ़िल और पीएचडी के लिए भी 31 मई से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम ने शनिवार को अपने वाहन से लाल बत्ती हटा दी.
उन्होंने दो दिन पहले कहा था कि उन्हें लाल बत्ती का इस्तेमाल करने का अधिकार ब्रिटिश सरकार से प्राप्त है.
अख़बार के मुताबिक़ मौलाना नूर-उर रहमान बरकती ने कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक मंत्री को मेरे पास भेजा था. उन्होंने बताया कि लालबत्ती के कारण अनावश्यक विवाद हो रहा है. इसके बाद मैंने अपनी कार से लाल बत्ती हटा ली है."