प्रेस रिव्यू: जाधव को मौत की सज़ा सुनाने से पहले ही पाक ने चला था बड़ा दांव

इमेज स्रोत, AFP
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान बहुत पहले ही इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में पहुँच गया था.
अखबार के मुताबिक सैन्य अदालत के जाधव को मौत की सज़ा सुनाने से 12 दिन पहले ही पाकिस्तान ने हेग स्थित इस अदालत को बता दिया था कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में नहीं है.
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने जाधव को पाकिस्तान द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा पर रोक लगा दी है. अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को पत्र लिखकर जाधव की फांसी पर रोक लगाने के लिए कहा है.
द हिंदू के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अवैध बूचड़खानों पर सुनवाई करते हुए अहम टिप्पणी की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने इस मामले में यूपी की योगी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर प्रदेश में बूचड़खाने अवैध हैं तो यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह वैध बूचड़खाने बनवाए.
साथ ही 17 जुलाई तक वैध बूचड़खानों के लिए लाइसेंस जारी करने का आदेश भी दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के कश्मीरियों पर दिए बयान को प्रमुखता से छापा है.

इमेज स्रोत, PIB
अख़बार के मुताबिक जनरल रावत ने कहा है कि सेना कश्मीरियों के ख़िलाफ़ नहीं है, बल्कि वो कश्मीरियों को चरमपंथियों से अलग करना चाहती है.
द हिंदू के अनुसार जस्टिस करनन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट के जज सीएस करनन को अवमानना का दोषी ठहराते हुए छह महीने कैद की सजा देने का निर्णय सोच-समझकर लिया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












