दिल्ली पुलिस ने दिनाकरण को गिरफ्तार किया

इमेज स्रोत, PTI
दिल्ली पुलिस ने एआईएडीएमके (अम्मा) पार्टी के नेता टीटीवी दिनाकरण को चार दिन तक पूछताछ करने के बाद गिरफ़्तार कर लिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिनाकरण पर चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश के आरोप हैं.
दिनाकरण तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके (अम्मा) के उपाध्यक्ष हैं.
आरोप हैं कि उन्होंने पार्टी के चुनाव चिन्ह 'दो पत्ती' को अपनी पार्टी के पास रखने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी को रिश्वत की पेशकश की थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
एआईएडीएमके पार्टी के टूटने के बाद घटक दलों में हुए विवाद के बाद चुनाव आयोग ने दिवंगत जयललिता की पार्टी के चुनाव चिन्ह दो पत्ती को अपने पास सुरक्षित रख लिया था.
पार्टी के दोनों ही धड़े इस चुनाव चिन्ह पर अपना-अपना दावा ठोक रहे थे.
53 वर्षीय दिनाकरण के साथ उनके मित्र मल्लिकार्जुन को भी गिरफ्तार किया गया है.
आरोप है कि मल्लिकार्जुन ने दिनाकरण को अपने घर छुपाया था.

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिनाकरण ने इसी मामले में गिरफ्तार मध्यस्थ सुकेश चंद्रशेखर से मुलाक़ात की थी.
दिनाकरण ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उन्होंने किसी को कोई रिश्वत नहीं दी है.
मल्लिकार्जुन को दिल्ली के एक होटल से एक करोड़ तीस लाख रुपयों के साथ गिरफ़्तार किया गया था.
उन पर आरोप है कि वो ये पैसा चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत में देने के लिए लाए थे.
मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस से पूछा था कि इस मामले में अब तक दिनाकरण को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया है.
दिनाकरण पार्टी की अध्यक्ष वीके शशिकला के रिश्तेदार हैं. शशिकला भी फिलहाल जेल में हैं.












