You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू-'अफ़ग़ानिस्तान में पाक का सर्जिकल स्ट्राइक'
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि मीडिया रिपोर्टों के आधार पर पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथियों के ठिकानों पर हमले किए हैं.
इससे कुछ ही घंटों पहले पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि लाल शाहबाज़ कलंदर की दरगाह पर आत्मघाती हमले के तार सीमा पार रह रहे चरमपंथियों से जुड़े हैं. इस हमले में 80 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी.
सैनिक सूत्रों का कहना है कि अफग़ानिस्तान में ये स्ट्राइक शुक्रवार रात किए गए. लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
अगर पुष्टि होती है तो अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन पर पाकिस्तान की ओर से की गई इस तरह की ये पहली कार्रवाई होगी.
नवभारत टाइम्स ने लिखा है कि पाकिस्तान में हिंदुओं को हक मिलेगा, मैरिज बिल पास हुआ.
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की शादियों से जुड़े बहुप्रतीक्षित हिंदू मैरिज बिल 2017 तो सीनेट ने सर्वसम्मति से पास कर दिया है.
पाकिस्तान में हिंदुओं का ये पहला पहला विस्तारित पर्सनल लॉ होगा.
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि जाट नेताओं ने 19 फरवरी को हरियाणा के 19 ज़िलों में जाट बलिदान दिवस मनाने का फ़ैसला किया है. जाट नेताओं ने 19 फ़रवरी से आंदोलन तेज़ करने की धमकी दी है.
हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के तहत धरने जारी हैं लेकिन इस बार ये धरने शांतिपूर्ण रहे हैं. पिछले साल जाट आरक्षण आंदोलन में भारी हिंसा हुई थी.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ इस बार धरनों में जाट महिलाओं का दबदबा है. धरने में आई एक जाट महिला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने झूठे वादे किए हैं.
जाट आरक्षण का मुद्दा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि केरल में मलयालम फ़िल्मों की एक जानी-मानी अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि कार में करीब दो घंटे तक उसके साथ यौन शोषण किया गया और उसकी तस्वीरें खींची गईं.
उनका कहना है कि जब वो त्रिचूर से कोच्चि लौट रही थीं तब ये घटना हुई. पुलिस का कहना है कि अपहरण के इरादे से आए लोगों की पहचान कर ली गई है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि मथुरा के राया पुलिस थाने में शनिवार को दो महिलाएं मदद मांगने पहुंची, ये दोनों शादीशुदा जोड़े की तरह साथ रहना चाहती हैं.
उन्होंने इच्छा पूरी न होने पर आत्महत्या की धमकी भी दी. इनके परिवारों ने इनके रिश्ते को और इन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
इनमें से एक तलाकशुदा है और एक छात्रा है. ये दोनों मथुरा में अलग-अलग गांवों और अलग-अलग जातियों की हैं.
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि नगालैंड में तमिलनाडु की तरह एक नया राजनीतिक संकट दस्तक दे रहा है.
नगालैंड में सत्तारूढ़ नगालैंड पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ़) के 40 विधायकों को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में रखा गया है.
मुख्यमंत्री टी ज़ेलियांग को हटाने की मांग को लेकर नगालैंड में हंगामा शुरू हुआ. स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण देने के फ़ैसले के बाद मुख्यमंत्री का विरोध शुरू हुआ था.
कई विधायक पूर्व मुख्यमंत्री नेफीयू रियो को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. रियो ने शनिवार रात काजीरंगा नेशनल पार्क में विधायकों से मुलाक़ात की.
सत्तारूढ़ गठबंधन में 49 एनपीएफ़, चार भाजपा और सात निर्दलीय विधायक हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि भारत का इकलौते जीवित ज्वालामुखी द बैरन लैंड आईलैंड ज्वालामुखी से 1991 के बाद फिर धुआं और राख निकलना शुरू हो गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)