दिल के दौरे के बाद जयललिता आईसीयू में

इमेज स्रोत, AFP
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की हालत एक बार ख़राब हो गई है और अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया है.
अपोलो अस्पताल ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि शाम के पांच बजे जयललिता को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया.
इससे पहले 22 सितंबर को उन्हें बीमार हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वो लगभग दो महीने आईसीयू में रहीं थीं.
प्रेस रिलीज़ जारी करने के बाद अपोलो अस्पताल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि विशेषज्ञों और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट्स की टीम उनकी निगरानी कर रही है.

इमेज स्रोत, Twitter
जयललिता को फिर से आईसीयू में भर्ती होने की ख़बर के बाद मुंबई से आनन फ़ानन में चेन्नई लौटे तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव जयललिता का हाल जानने अपोलो अस्पताल पहुंचे.

इमेज स्रोत, Imran Qureshi
इस बीच अपोलो के क़रीब लोग जमा होने लगे हैं जिसको देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.

इमेज स्रोत, IMRAN QURESHI
ऐसी भी ख़बरें आ रही हैं कि राज्य के पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधिकारियों को सोमवार सुबह सात बजे ड्यूटी पर रिपोर्ट करने को कहा है.
पुलिस महानिदेशक को तुरंत चेन्नई पहुंचने के आदेश दे दिए गए हैं जो इन दिनों ज़िलों के दौरे पर हैं.

इमेज स्रोत, IMRAN QURESHI
पूर्व मंत्री पोन्नायन ने इससे पहले पत्रकारों से कहा था कि दिल्ली के एम्स से डॉक्टरों की एक टीम जयललिता को देखने पहुंची थी और उनकी हालत बेहतर बताई गई थी.
लेकिन करीब पांच बजे अस्पताल की दूसरी मंज़िल पर स्थित स्पेशल वॉर्ड में ज़बरदस्त हलचल देखी गई, फिर उन्हें आईसीयू में भेजा गया.

इमेज स्रोत, Imran Qureshi
सांस लेने में दिक्कत के बाद सितंबर 22 को जयललिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, तबसे जयललिता की हालत में कई बार उतार चढ़ाव आए.
हालांकि कुछ दिन पहले अपोलो अस्पताल के चेयरमैन डॉ प्रताप सी रेड्डी ने कहा कि उनका इंफ़ेक्शन काबू में है.
उनके स्वास्थ्य को लेकर एआईएडीएमके पार्टी के प्रवक्ताओं और प्रेस विज्ञप्तियों से मिल रही सूचनाओं के बावजूद अटकलों का बाज़ार गर्म रहा.
और तमिलनाडु की सबसे ताकतवर नेता के जल्द ठीक होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य में कई जगह विशेष प्रार्थना सभाएं भी कीं.












