टीना की मुस्कान पर फ़िदा हूं: अतहर आमिर

    • Author, विदित मेहरा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

"चित्रा सिंह ने एक ग़ज़ल गायी थी जिसमें एक लाइन है 'जब पास है तू तो दुआ क्या करुं'."

जब हमने अतहर आमिर से बात की तो उन्होंने टीना डाबी के बारे में यही कहा.

साल 2015 की सिविल सर्विसेज की टॉपर टीना डाबी और उसी परीक्षा में नंबर दो पर आए अतहर आमिर-उल-शफ़ी ख़ान ने शादी करने का फ़ैसला कर लिया है. दोनों अगले साल शादी कर रहे हैं.

दोनों की पहली मुलाक़ात मई के महीने में दिल्ली में एक पुरस्कार समारोह के दौरान हुई जहां दोनों को सम्मानित किया जा रहा था.

आमिर उसी शाम को टीना के घर पर पहुंच गए और फिर मुलाकातों के सिलसिले बढ़ते रहे.

टीना ने बताया, "हम मई से डेट कर रहे थे और तीन महीने तक मैंने उन्हें रोका, परेशान किया और उसके बाद शादी करने का निर्णय लिया."

अतहर ने बताया, "मैंने तो टीना जैसा स्वीट इंसान कभी नहीं देखा. मैं तो इन्हें देखकर ही फ़िदा हो गया था. मैं अपने आपको बहुत ख़ुशकिस्मत समझता हूं कि टीना मेरी ज़िंदगी में आई."

टीना डाबी दिल्ली से हैं और अतहर आमिर कश्मीर से हैं और दोनों की ही उम्र 25 साल से कम है.

टीना कहती हैं, "अतहर मुझे बहुत प्यार करते हैं, ख़्याल रखते हैं, मुझे हर काम में आगे रखते हैं और मेरी सुविधा का पूरा ख़्याल रखते हैं और वो काफ़ी मच्योर हैं. वो मेरे बेस्ट फ़्रैंड भी हैं और मुझे उनकी ड्रेसिंग सेंस भी काफ़ी पसंद है."

अतहर कहते हैं, "मुझे टीना की मुस्कुराहट, हर किसी के बारे में उनकी अच्छी सोच, उनके ख़्यालात, बातचीत करने का अंदाज़ बहुत अच्छा लगता है."

लेकिन शादी के लिए प्रपोज़ कैसे किया अतहर ने टीना को?

इस पर वो कहते हैं, "इसे मैं राज़ ही रखना चाहता हूं."

वो आगे कहते हैं, "धर्म का इस्तेमाल इंसानों को जोड़ने के लिए करना चाहिए ना कि तोड़ने के लिए. हमें इंसान को उसकी अच्छाइयों से पहचानना चाहिए न कि उसकी सामाजिक पहचान से."

टीना की मां हिमाली कांबले बताती हैं कि टीना अतहर के बारे में उनसे बात करती रहती थीं.

हिमाली कहती हैं, "अतहर टीना के अच्छे दोस्त थे और वो दूसरे दोस्तों की तरह टीना से मिलने आते रहते थे. टीना ने अगस्त के महीने में मुझे बताया कि अतहर उनसे शादी करना चाहते हैं."

लेकिन क्या अलग धर्म के होने की वजह से उन्हें कोई परेशानी हुई?

टीना की मां हिमाली कहती हैं, "मैंने इस बारे में एक पल के लिए भी नहीं सोचा. अथर से मैं कई बार मिली और मुझे वो काफ़ी अच्छे लगे. मेरी बेटी उनके साथ ख़ुश रहेगी इससे ज़्यादा और एक मां को क्या चाहिए? वो एक अच्छे इंसान हैं और मेरे लिए वही काफ़ी है."

उधर अतहर के पिता ने बीबीसी को कहा, "अब दोनों बच्चे बड़े हो गए हैं और ये इन दोनों का निजी मामला है. घर में हम सब ख़ुश हैं. अतहर बहुत ही प्यारे बच्चे हैं और मैं उनके लिए ख़ुश हूं. अभी दोनों घरों के बीच औपचारिक बातचीत होनी है."

टीना और अतहर दोनों को ही राजस्थान काडर मिला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)