http://www.bbcchindi.com

सोमवार, 05 जनवरी, 2009 को 17:39 GMT तक के समाचार

कोमल नाहटा
वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार, मुंबई

आमिर ख़ान हैं सबसे अलग

आमिर ख़ान दूसरों से बहुत अलग हैं. इसका एक और उदाहरण हाल ही में देखने को मिला. उनकी फ़िल्म 3 इडियट्स की 40-45 दिनों की शूटिंग बंगलौर के आईआईएम कैम्पस और अन्य स्थानों पर शुरू हुई है.

फ़िल्म का पूरा यूनिट कुछ दिनों तक आईआईएम कैम्पस में ही रहेगा. आमिर के लिए तो निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने बंगलौर के बड़े होटल में कमरा बुक करवाया था लेकिन आमिर ने साफ़ मना कर दिया.

अगर सारा यूनिट कैम्पस में रह सकता है तो मैं क्यों नहीं- ये कहते हुए आमिर ख़ान ने निर्माता से उनके लिए होटल का कमरा बुक करने के लिए मना कर दिया.

3 इडियट्स में आमिर के अलावा माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर हैं. इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं राजकुमार हिरानी.

****************************************************************

दरियादिली.....

रविवार को सुबह सात बजे, बंगलौर जाने से पहले आमिर ख़ान तो एक टेलीविज़न इंटरव्यू करना था. इंटरव्यू के लिए आमिर 6.45 को घर से स्टूडियो की तरफ़ रवाना हुए थे.

लेकिन रास्ते में उन्होंने एक एक्सीडेंट देखा. तेज़ मोटरसाइकिल पर सवार दो नौजवानों ने एक बुज़ुर्ग आदमी को रास्ते पर गिरा दिया था और फ़रार हो गए थे.

आमिर के साथ 24 घंटे पुलिस और उनके ख़ुद के सिक्यूरिटी वाले रहते हैं. आमिर ने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा और अपने सुरक्षाकर्मियों से उस बुज़ुर्ग व्यक्ति की मदद करने को कहा.

वहाँ से आमिर अपनी गाड़ी में स्टूडियो पहुँचे. तब तक उनके सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवा दिया. पुलिस अधिकारी आमिर को अकेले छोड़ने से डर रहे थे.

आमिर ने उन्हें किसी तरह ये आश्वासन दिलाने में सफलता पाई कि वे उनके बिना कुछ समय तक सुरक्षित रह सकते हैं लेकिन उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया तो उसकी मौत हो सकती है.

****************************************************************

बॉडीगार्ड का चलन

बॉडीगार्ड की बात चली तो याद आया. आजकल तो सितारे बिना बॉडीगार्ड के कहीं नहीं जाते हैं. अमिताभ बच्चन के पास चार बॉडीगार्ड हैं.

आमिर ख़ान भी अपना मोबाइल फ़ोन घर भूल सकते हैं लेकिन अपने बॉडीगार्ड नहीं.

यहाँ तक कि श्रेयस तलपड़े भी इन दिनों एक बॉडीगार्ड को साथ लिए बिना घर से नहीं निकलते हैं.

शायद कुछ सितारों को तो वाक़ई सिक्यूरिटी की ज़रूरत है.

लेकिन बाक़ी सितारे तो बॉडीगार्ड साथ रख कर अपनी अहमियत जताना चाहते हैं.

****************************************************************

श्रेयस का कन्यारूप

ऋषि कपूर स्क्रीन पर ये कर चुके हैं. आमिर ख़ान भी इस गुट में शामिल हैं. ऋतिक रोशन भी इससे बच नहीं पाए. रितेश देशमुख भी ना नहीं कह पाए.

और अब श्रेयस तलपड़े ने भी अपनी नई फ़िल्म में लड़की का वेश धारण कर लिया है.

ऋषि कपूर ने रफ़ूचक्कर में, आमिर ने बाज़ी में, ऋतिक ने ना तुम जानो ना हम में और रितेश ने अपना सपना मनी मनी में ऐसा किया था.

अब श्रेयस ने सुभाष घई के बैनर तले बनी नई फ़िल्म पेइंग गेस्ट में यही किया है. तो हँसने के लिए तैयार हो जाएँ. ये फ़िल्म निर्देशक पारितोष पेंटर के एक प्ले पर आधारित है.

****************************************************************

दादा अमिताभ

राकेश मेहरा की नई फ़िल्म दिल्ली 6 में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन भी नज़र आएँगे.

फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अभिषेक के दादाजी की भूमिका निभा रहे हैं.

वैसे दर्शक शायद सिर्फ़ बच्चन साहब की तस्वीर ही देखें क्योंकि उनका उसके अलावा कोई रोल नहीं है.

ख़ैर ये तो कह ही सकते हैं कि अमिताभ बच्चन की फोटो से ही फ़िल्म की स्टार वैल्यू तो बढ़ ही जाएगी.

****************************************************************

कमबख़्त कॉमेडी

निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी नई फ़िल्म कमबख़्त इश्क़ की रिलीज़ की तारीख़ की घोषणा कर दी है. अक्षय कुमार और करीना कपूर इस फ़िल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.

बड़ी बजट की ये फ़िल्म 29 मई को रिलीज़ होगी. साजिद इस फ़िल्म को 'अंतरराष्ट्रीय कॉमेडी' कहते हैं.

शायद इसलिए क्योंकि इसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, आफ़ताब शिवदासानी और अमृता अरोड़ा के अलावा सिलवेस्टर स्टेलॉन, ब्रैंडन रूथ, डेनिस रिचर्ड्स और कारमेन इलेक्ट्रा जैसे इंटरनेशनल सितारे भी हैं.

कमबख़्त इश्क़ बॉलीवुड की पहली फ़िल्म है जिसकी हॉलीवुड के यूनिवर्सल स्टूडियो में शूटिंग हुई है.