|
बदली-बदली सी हैं प्रियंका चोपड़ा
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आजकल कुछ बदली-बदली सी लग रही हैं. अब वे हर वो काम कर रही हैं, जो अब तक उन्होंने कभी नहीं
किया था.
दरअसल प्रियंका के सबसे करीबी दोस्त कहें या ब्वॉय फ़्रेंड हरमन बवेजा को भी फ़िल्म 'लव स्टोर 2050' में प्रियंका ने पर्दे पर चुंबन करने से मना कर दिया था. साथ ही प्रियंका ने किसी भी फ़िल्म में आजतक किसी हीरो को चूमा नहीं था लेकिन प्रियंका अब जल्द ही पर्दे पर चुंबन दृश्य करने जा रही हैं. सुनने में आ रहा है कि विशाल भारद्वाज की अगली फ़िल्म 'कमीने' में शाहिद कपूर और प्रियंका एक साथ आ रहे हैं. इस फ़िल्म में प्रियंका पर्दे पर अपना पहला चुंबन दृश्य करने जा रही हैं. चलिए जिस तरह से बिकनी पहनकर उन्होंने दोस्ताना में लोगों के होश उड़ा दिए थे वैसे ही उम्मीद करनी चाहिए कि उनका चुंबन वाला दृश्य भी मशहूर होगा. *********************************************************** जिया ख़ान की ख़ुशी
गजनी में काम करके इन दिनों जिया ख़ान काफ़ी खुश हैं. हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ज़िया ने एक दिलचस्प बात हमें बताई. जिया ने बताया कि फ़िल्म के एक सीन में आमिर के साथ दौड़ना था. अब आमिर ने काफ़ी मेहनत करके अपनी बॉडी बना ली है. मुझे उनके साथ दौड़ने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी. दौड़ने वाला सीन था भी लंबा.ये मुझे हमेशा याद रहेगा. वैसे जिया को इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीदें हैं. उनका कहना था कि उन्हें आमिर के साथ काम करके काफ़ी मज़ा आया और उनके अनुसार आमिर न सिर्फ़ एक उम्दा कलाकार हैं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं. ज़िया ने शाहिद कपूर की भी तारीफ़ों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिनके साथ वो इन दिनों अगली फ़िल्म में काम कर रही हैं. **************************************************************** सलमान और आमिर की दोस्ती
सलमान ख़ान और आमिर ख़ान की दोस्ती इन दिनों काफ़ी गहरी हो गई है. इसी कड़ी में सलमान ने गजनी से प्रेरित होकर अपनी कूंची का कमाल दिखाया है. उन्होंने आमिर ख़ान के एट-पैक ऐब्स की पहले ही तारीफ़ की थी. अब अपने एहसास को उन्होंने रंग और रेखाओं से कैनवास पर उकेरा है. सलमान ख़ान गजनी में आमिर ख़ान के काम से प्रभावित हैं. उन्होंने अपनी सराहना पेटिंग्स के माध्यम से व्यक्त की है. आमिर ख़ान और शाहरूख़ ख़ान के बीच चल रही कथित होड़ में सलमान ख़ान की पेंटिग्स के ख़ास मतलब निकाले जा रहे हैं. सलमान ख़ान ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है कि वे किस के समर्थन में हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि सलमान ख़ान की युवराज की रिलीज़ के समय तक आमिर ख़ान ने गजनी का प्रचार रोक रखा था. लेकिन शाहरूख ख़ान की फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी की रिलीज के दिन ही अपनी फ़िल्म का ज़ोरदार प्रचार शुरु कर दिया. इसे देखकर तो ये ही लगता है कि सलमान और आमिर मिलकर अब शाहरुख़ ख़ान के लिए नई चुनौती पैदा कर सकते हैं. ************************************************************ राखी सांवत का नया अंदाज़
राखी सावंत का अंदाज़ हमेशा से निराला होता है. राखी अब अपने चुटकुलों से लोगों का मनोरंजन करेंगी. वो जल्दी ही स्टारप्लस पर शुरु हो रहे रियलिटी शो अरे दीवानों मुझे पहचानों में दिखेंगी. इस बार भी वो पूरे जोश में हैं. बीबीसी से बातचीत में राखी ने बताया कि मुझे काफ़ी मज़ा आ रहा है. मैंने अपने डांस के जरिए तो लोगों का काफ़ी मनोरंजन किया है लेकिन पहली बार मैं लोगों को हँसाने का भी काम करने वाली हूँ. वैसे राखी के अलावा इस शो में मोना सिंह, दिव्या दत्ता, कविता कौशिक, गुलशन ग्रोवर जैसे लोग भी नज़र आएँगे लेकिन ये तो मानी हुई बात है कि अगर राखी किसी शो में हों तो सबकी निगाहें उनके ऊपर ही टिकी रहती हैं और इसकी वजह है उनका बेबाक अंदाज. *********************************************************** कंगना ऋतिक पर फ़िदा
सुनने में आया है कि कंगना रानावत भी ऋतिक रोशन की डांसिग के अंदाज़ पर फ़िदा हो गई हैं. हाल ही में ऋतिक की फ़िल्म काइट्स के लिए एक गाने की शूटिंग चल रही थी.सीन कुछ ऐसा था जहाँ रितिक और कंगना के बीच डांस प्रतियोगिता हो रही है. लाकि कंगना भी बेहतरीन डांसर हैं लेकिन जब उन्होंने ऋतिक को डांस करते हुए देखा तो वो उनकी ज़बरदस्त प्रशंसक बन गईं. कितना भी मुश्किल स्टेप क्यों न हो ऋतिक चुटकियों में कर लेते हैं और उनकी इस फ़िल्म में दर्शकों को एक बार फिर वो अपनी इस क़ाबिलियत का लोहा ज़रूर मनवाएँगे. ************************************************************ कैफ़ी पर फ़िल्म
सुनने में आ रहा है कि उर्दू के मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी की जीवनी 'याद की रहगुज़र' पर जल्द ही फ़िल्म बन सकती है. पिछले हफ़्ते इस किताब का मराठी संस्करण पेश किया गया. ये किताब मशहूर शायर की पत्नी और शबाना आज़मी की मां शौक़त आज़मी के ज़रिए लिखी गई है. अब कहा जा रहा है कि इस किताब पर फ़िल्म बन सकती है. याद की रहगुज़र पर कुछ लोगों ने फ़िल्म बनाने की इच्छा ज़ाहिर की है. अमरीका के 14 विश्वविद्यालयों तथा दक्षिण एशियाई संस्थानों में भी इस पुस्तक को चुना गया है. याद की रहगुज़र पर शबाना के पति और प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख़्तर एक नाटक 'कैफ़ी और मैं' तैयार कर चुके हैं. इस नाटक का देश और विदेश में कई बार मंचन हो चुका है. |
इससे जुड़ी ख़बरें
तेरे अंदाज़ के क़ायल कई और भी हैं23 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वेबसाइट चलाएँगी करीना कपूर09 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
किस्मत की धनी आसिन18 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मुंबई हमलों की मार फ़िल्मों पर भी04 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बुश की भारत यात्रा पर बनी कॉमेडी फ़िल्म26 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब परदेस में भी जलवा20 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अभिषेक और ऐश्वर्या का अलग अंदाज़13 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ड्रीमगर्ल की सेहत का राज़16 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||