BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 07 नवंबर, 2008 को 10:25 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
बीबीसी टेक वन : चटपटी फ़िल्मी गपशप
 

 
 
शाहरुख़ ख़ान
शाहरुख़ ख़ान
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'.

सबसे पहले बात इस हफ्ते रिलीज़ हो रही कुछ फ़िल्मों की. सुनील शैटी की 'पॉपकार्न एंटरटेंमेंट' और एकता कपूर की 'बालाजी टेलीफ़िल्मस' द्वारा निर्मित है फ़िल्म 'इ एम आइ' जिसमें संजय दत्त, उर्मिला मातोंडकर, अर्जुन रामपाल आशीष चौधरी औऱ मलाइका अरोड़ा ख़ान काम कर रहे हैं

फ़िल्म को डायरेक्ट किया है सौरभ कादरा ने.

ये एक कॉमेडी फ़िल्म है और उर्मिला ने बीबीसी को बताया कि वो इसमें एक विधवा का रोल कर रही हैं जो अपने हालात से जूझने के लिये 'इ एम आई' के चक्कर में पड़ जाती हैं.

अर्जुन फ़िल्म में एक 'डी जे' का रोल निभा रहे हैं और उनका मानना है कि ये उनके लिये मुश्किल नहीं था क्योंकि उन्हें वैसे भी म्यूज़िक का बहुत शौक है.

फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा कहते हैं कि सबसे बढ़िया बात फ़िल्म 'ई एम आई' की ये है कि इसमें एक्टर संजय दत्त 'सत्तारभाई' का रोल कर रहे हैं जो कुछ कुछ 'मुन्नाभाई' के किरदार से मिलता जुलता है और इस तरह के रोल उनसे बेहतर कोइ नहीं कर सकता.

इसी हफ्ते रिलीज़ हो रही है बर्जात्या बैनर की फ़िल्म 'एक विवाह एसा भी' जिसे डायरेक्ट किया है कौशिक घटक ने और इसमें मुख्य भूमिका में हैं सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर.

सोनू सूद ने बताया कि ये फ़िल्म ये दर्शाती है औऱ लोगों को याद दिलाने के लिये है कि जीवन में रिश्तों से बढ़कर कुछ भी नहीं.

फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा के अनुसार इस फ़िल्म को बर्जात्या बैनर की पिछली फ़िल्म विवाह का सीक्विल न मानकर एक बिलकुल अलग फ़िल्म की तरह देखना चाहिए.

डैनियल क्रेग
डैनियल क्रेग

इसके अलावा इस हफ्ते रहेगा बॉड के जादू का कमाल भी. बॉड सीरीज़ की लेटेस्ट फ़िल्म 'क्वॉटम ऑफ सॉलेस' इसी हफ्ते भारत में रिलीज़ हुई है औऱ एक्टर डैनियल क्रेग का कहना है कि वो फ़िल्म से बेहद संतुष्ट हैं. क्रेग ने बीबीसी को ये भी बताया कि फ़िल्म में अधिकतर स्टंट सीन उन्होंने ख़ुद ही किये हैं.

बीबीसी टेक वन टिंसल टॉक में सबसे पहले शाहरुख़ बताएँगे की उन्हें जन्मदिन पर सबसे बढ़िया तोहफ़ा मिला यशराज कैम्प से जिन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का प्रमोशन शाहरुख़ के जन्मदिन से ही शुरु किया.

जब शाहरुख़ से ये पूछा गया कि उन्होंने जन्मदिन पर ईश्वर से क्या मांगा तो उन्होंने कहा कि उन्हें तो उपरवाले ने सबकुछ दिया है और अब तो वो बस सब के लिये अच्छी सेहत की ही दुआ करते हैं.

हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर राजेश खन्ना अब राखी सावंत के भाई राकेश सावंत की फ़िल्म 'वफ़ा' में मुख्य रोल कर रहे हैं और उनके साथ हैं पाकिस्तानी एक्ट्रैस सना ख़ान. राजेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने फ़िल्म के लिये काफ़ी मेहनत की है और उन्हें उम्मीद है कि लोगों को फ़िल्म पसंद आएगी.

राखी सावंत ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनके भाई राकेश एक अच्छे डायरेक्टर है और उन्हीं की तरह प्रतिभाशाली भी.

काफ़ी समय से बीमार चल रहे भारतीय सिनेमा के जाने माने फ़िल्म मेकर बी आर चोपड़ा का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. निकाह, क़ानून, इंसाफ़ का तराज़ू, नया दौर, बाघबान जैसी कइ बेहतरीन फ़िल्में बनाने वाले इस महान निर्माता निर्देशक और बड़े भाई से ही सबकुछ सीखा उनके छोटे भाई यश चोपड़ा ने, एसा उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा था.

कुछ समय पहले बी आर चोपड़ के बेटे रवी चोपड़ा ने भी माना था कि उनके पिता सिर्फ़ पैसों के लिये फ़िल्म नहीं बनाते थे बल्कि एसी फ़िल्में बनाते थे जिनमें उन्हें विश्वास था.

छोटे पर्दे पर भी बी आर चोपड़ का योगदान महत्वपूर्ण रहा है और एक्टर मुकेश खन्ना कहते हैं कि महाभारत टेलिविज़िन का एक ज़बरदस्त सीरीयल था.

बीबीसी टेक वन के इस अंक में बात 8 साल और 8 महीने से टीवी पर चल रहे सीरीयल की यानी 'सास भी कभी बहू थी'

एक्ता कपूर के इस सीरीयल को अब स्टार टीवी पर नहीं देखा जाएगा. सीरीयल में बा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी ने कहा कि इसके अचानक बंद होने से वो काफ़ी दुखी हैं. दक्षा का रोल करने वाली एक्ट्रैस केतकी दवे ने कहा कि इस सिरीयल ने तो भारत ही नहीं दुनिया भर में बहुत नाम कमाया था.

स्टार टी वी के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन हैड यश खन्ना ने कहा कि हालांकि वो इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह रहे पर ज़ाहिर है कि सीरीयल की कम होती लोकप्रियता के कारण ही चैनल इसे दिखाना बंद कर रहा है.

टीवी क्रिटिक पूनम सक्सेना का कहना है कि हालांकि पारिवारिक और सास बहू वाले सीरीयल की लोकप्रियता भारत में कभी कम नहीं हो सकती मगर अब जनता इस तरह के सीरीयल को एक नए अंदाज़ में ज़रुर देखना चाहती है.

 
 
हिमेश रेशम्मिया बीबीसी टेक वन
बीबीसी टेक वन में इस बार मिलिए हिमेश रेशमिया और उर्मिला से.
 
 
सलमान सलमान हुए मेहरबान
सलमान अपने सेक्रेटरी की फ़िल्म को प्रोमोट करने में लगे हैं.
 
 
डेनियल क्रेग  बाँड की रिकॉर्ड कमाई
जेम्स बाँड सिरीज़ की नई फ़िल्म ने ब्रिटेन में पहले ही दिन की रिकॉर्ड कमाई.
 
 
बीआर चोपड़ा बीआर चोपड़ा का निधन
निर्माता-निर्देशक बीआर चोपड़ा का बुधवार सुबह मुंबई में निधन हो गया.
 
 
क्योंकि सास भी कभी बहू थी सास बहू को राहत नहीं
चर्चित सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का प्रसारण 10 नवंबर से बंद होगा.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
बस इतना सा ख़्वाब है
23 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कपड़े पहनाना है हमारा काम
23 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मधुर की सबसे सकारात्मक फ़िल्म है फ़ैशन'
31 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पंडित भीमसेन जोशी को भारत रत्न
04 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बीआर चोपड़ा का निधन
05 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>