BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 01 अक्तूबर, 2008 को 08:39 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
निर्माताओं के ख़िलाफ़ बॉलीवुड हड़ताल पर
 

 
 
कैंमरा संभालते अभिनेता अजय देवगन
फ़िल्म निर्माण में लगे लोगों का आरोप हैं कि निर्माता उन्हें समय पर भुगतान नहीं करते हैं
मुंबई में फ़ेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ की अनिश्चितकालीन हड़ताल से बुधवार को बॉलीवुड में कामकाज ठप्प हो गया है.

फ़ेडरेशन ने यह हड़ताल फ़िल्म निर्माताओं की ओर से उनकी कुछ माँगें न माने जाने के ख़िलाफ़ की है.

एम्प्लॉइज़ फ़ेडरेशन बॉलीवुड का सबसे मज़बूत संगठन है. अभिनेता, अभिनेत्री और निर्देशकों से लेकर मेकअप मैन, लाइटमैन तक इसके सदस्य हैं.

नहीं होगी शूटिंग

हड़ताल के कारण बॉलीवुड में बुधवार को किसी तरह की शूटिंग नहीं हो रही है. शाहरुख़ ख़ान से लेकर मल्लिका शेरावत तक ने अपनी शूटिंग रद्द कर दी है.

ऐसा वे इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे फ़ेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ के सदस्य हैं.

फ़ेडरेशन का कहना है कि निर्माता किसी भी मज़दूर को चाहे वह लाइटमैन हो या मैकअपमैन या फिर सेट पर काम करने वाला कोई और मज़दूर किसी को भी समय पर मज़दूरी नहीं दे रहे हैं. उनसे तयशुदा समय से ज़्यादा काम लिया जा रहा है.

संगठन का कहना है कि निर्माताओं की ज़्यादितियों के कारण ये मज़दूर धीरे-धीरे भुखमरी की कगार पर पहुंचते जा रहे हैं.

 एक सितंबर को चारों प्रोडयूसर्स एसोसिएशनों को नोटिस भेजकर बता दिया था कि अगर समझौते को ज़ल्द से ज़ल्द लागू नहीं किया गया तो हम एक अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे
 
दिनेश चतुर्वेदी, महासचिव

फ़ेडरेशन के महासचिव दिनेश चतुर्वेदी ने बीबीसी को बताया कि करीब डेढ़ साल पहले फ़ेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ और चारों प्रोड्यूसर्स यूनियनों के बीच एक समझौता हुआ था.

इसके तहत इन मजदूरों की मज़दूरी, काम की अवधि और शर्तों पर सहमति बनी थी लेकिन आज डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी इस समझौते को लागू नहीं किया जा सका है.

कलाकारों की बदहाली

उनका कहना है, "इसका परिणाम यह हुआ कि हमारे कई साथी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. निर्माता किसी का भी भुगतान समय पर नहीं कर रहे हैं."

चतुर्वेदी ने बताया, "हमने एक सितंबर को चारों प्रोडयूसर्स एसोसिएशनों को नोटिस भेजकर बताया था कि अगर समझौते को ज़ल्द से ज़ल्द लागू नहीं किया गया तो हम एक अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे."

उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में चारों प्रोडयूसर्स एसोसिएशनों ने हमें कोई जवाब नहीं भेजा है इसलिए एम्प्लॉइज़ यूनियन बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहा है.

फ़िल्मी कलाकारों के हड़ताल में शामिल होने के सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा, "हमें बेहद ख़ुशी है कि शाहरुख़ ख़ान और मल्लिका शेरावत भी हमारे साथ हैं. उन्होंने अपनी-अपनी शूटिंग रद्द कर दी हैं. हम उनके इस फ़ैसले का स्वागत करते हैं."

उधर, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणि ने बीबीसी को बताया कि मंगलवार को हमने फ़ेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ के साथ बैठकर इस समस्या को सुलझाने का प्रयास किया था. लेकिन कोई नतीज़ा नहीं निकल सका था.

उन्होंने कहा कि हड़ताल से प्रोड्यूसर्स के साथ-साथ अन्य लोगों को भी नुक़सान होगा. सबसे अधिक नुक़सान उन लोगों का है जो दिहाड़ी मज़दूर है. हड़ताल से ऐसे लोगों को बहुत नुक़सान उठाना पड़ेगा.

शिरोमणि ने बताया कि आगे की रणनीति बनाने के लिए आईएमपीपीए की एक बैठक गुरुवार को बुलाई गई है.

 
 
जॉन पीटर्स यौन शोषण का आरोप
हॉलीवुड के फ़िल्म निर्माता जॉन पीटर्स पर यौन शोषण का आरोप लगा है.
 
 
हबीब तनवीर 'एक संवेदनशील व्यक्ति'
हबीब तनवीर पृथ्वीराज कपूर को संवेदनशील व्यक्ति के रूप में याद करते हैं.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
फ़िल्म निर्माता पर यौन शोषण का मामला
10 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'निर्माता ने कहा गाओ, मैने गा दिया'
29 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मैं एक पढ़ा-लिखा कलाकार हूँ'
15 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'पापाजी जैसा कोई दूसरा नहीं मिला'
02 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'धंधे का टेम है साब, खोटी मत करो न..'
08 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'भारतीय फ़िल्म उद्योग को बदलना होगा'
13 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कलाकारों के समर्थन में आए ख़ालिद हुसैनी
18 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>