|
बैटमैन फ़िल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बैटमैन सिरीज़ की नई फ़िल्म द डार्क नाइट ने एक दिन में बॉक्स ऑफ़िस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने का नया रिकॉर्ड बनाया है.
वार्नर ब्रदर्स का दावा है कि शुक्रवार को अमरीका में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने स्पाइडरमैन-3 का पाँच करोड़ 98 लाख डॉलर कमाने का रिकॉर्ड तोड़ा. आलोचकों ने भी फ़िल्म की काफ़ी तारीफ़ की है. द डार्क नाइट का निर्देशन क्रिस्टोफ़र नोलन ने किया है और क्रिसटियन बेल ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है. इसमें हीथ लेजर ने भी काम किया है जिनकी पिछले साल मौत हो गई थी. हीथ लेजर हीथ लेजर की मौत ज़्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ लेने का कारण हुई थी. हीथ को मैनहट्टन स्थित उनके फ़्लैट में अचेत अवस्था में पाया गया था जिन्हें बाद में मृत घोषित कर दिया गया था. फ़िल्म में उन्होंने जोकर का किरदार निभाया है. कुछ लोग अभी से कह रहे हैं कि उन्हें मरणोपरांत ऑस्कर सम्मान दिया जाना चाहिए. पिछले हफ़्ते हीथ के सह अभिनेताओं ने न्यूयॉर्क में फ़िल्म के प्रीमियर पर उन्हें श्रद्वांजलि दी थी. बैटमैन सिरीज़ की पिछली फ़िल्म 2005 में आई थी- बैटमैन बिगेनस और उसने कुल 37 करोड़ 20 लाख डॉलर की कमाई की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें
अभिनेता हीथ लेजर की अमरीका में मौत23 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भोजपुरी में भी हिट है स्पाइडरमैन-3 13 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्पाइडरमैन-3 ने तोड़े सभी रिकॉर्ड06 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्पाइडरमैन के रंग में रंगा न्यूयॉर्क01 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुपरमैन के कपड़ों की नीलामी08 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ़िल्म निर्माता पर यौन शोषण का मामला10 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||