BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 18 जुलाई, 2008 को 12:52 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
एक और सीरियल किसर
 

 
 
राहुल बोस और मल्लिका शेरावत
प्यार के साइड इफ़ैक्ट में भी राहुल और मल्लिका ने साथ काम किया था
बॉलीवुड में इमरान हाशमी को कड़ी चुनौती देने कोई और आ गया है और इस कारण उनकी सीरियल किसर की पदवी भी छिन सकती है.

प्यार के साइड इफ़ैक्ट्स में मल्लिका शेरावत के साथ कई किसिंग सीन के कारण चर्चा में आए राहुल बोस ने एक बार फिर सुर्ख़ियाँ बटोरी हैं और फिर किसिंग सीन के कारण.

मल्लिका शेरावत और राहुल बोस की जल्द ही आने वाली फ़िल्म मान गए मुग़ल-ए-आज़म की चर्चा अभी से शुरू हो गई है. अगर ख़बरों पर भरोसा किया जाए तो मल्लिका और राहुल बोस पर इस फ़िल्म में भी किसिंग सीन फ़िल्माया गया है.

राहुल बोस कहते हैं कि उन्होंने जब भी किसिंग सीन किया है, तो वह स्टोरी की मांग थी. ऐसा नहीं है कि उनके किसिंग सीन सिर्फ़ मल्लिका के ही साथ हैं. मुंबई मैटिनी में पेरिज़ाद ज़ोराबियन और तक्षक में नेत्रा रघुरामन के साथ भी राहुल बोस का किसिंग सीन थे.

राहुल बोस ने दिल कबड्डी में सबा आज़ाद के साथ किसिंग सीन की भी याद दिलाई. तो अब तो आप कह सकते हैं ना कि इमरान हाशमी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं राहुल बोस.

****************************************************************

विपुल का दर्द और उसकी दवा

अमरीका के रैप गायक स्नूप डॉग ने यह नहीं सोचा होगा कि अक्षय कुमार के साथ एक गाने की शूटिंग में उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़ेंगे. पहले यह तय हुआ था कि सिंह इज़ किंग के गाने की शूटिंग के दौरान स्नूग डॉग अपने कपड़े और साथी कलाकारों को लेकर आएँगे.

अक्षय की आने वाली फ़िल्म है सिंह इज़ किंग

लेकिन ऐसा हुआ नहीं. निर्माता विपुल शाह हँसते हुए बताते हैं, "यह सही है कि पहले तय हुआ था कि स्नूप डॉग कपड़ों के साथ-साथ साथी कलाकारों को लेकर भी आएँगे. लेकिन अक्षय कुमार ने फ़ैसला किया कि वे अपने कपड़े ख़ुद ख़रीदेंगे. अक्षय ने स्नूपी डॉग को भी साथ चलने के लिए राज़ी कर लिया."

अक्षय और स्नूपी डॉग ने अपने लिए शेरवानी ख़रीदी और पगड़ी भी. कपड़ों के साथ-साथ और भी चीज़ें ख़रीदी गईं. अक्षय ने स्नूपी डॉग को इसके लिए भी मना लिया कि वे शूटिंग के दौरान सरदार जी जैसी पोशाक पहने.

अपने कॉन्ट्रेक्ट से अलग ना जाने के लिए मशहूर स्नूप डॉग इसके लिए तैयार भी हो गए. लेकिन अक्षय कुमार और स्नूपी डॉग की ख़रीददारी ने विपुल शाह के होश उड़ा दिए.

क्योंकि शिकागो जैसे शहर में शेरवानी और पगड़ी ख़रीदना महंगा सौदा था. इसका बिल था 10 हज़ार अमरीकी डॉलर. लेकिन विपुल शाह के लिए राहत की बात थी कि अक्षय कुमार अपना हिस्सा देने के लिए तैयार थे.

लेकिन विपुल शाह को स्नूपी डॉग के हिस्से के पाँच हज़ार डॉलर का भुगतान करना पड़ा. ख़ैर विपुल इससे चिंतित नहीं क्योंकि अक्षय कुमार ने असंभव सी लग रही चीज़ कर दिखाई.

स्नूपी डॉग जैसा अंतरराष्ट्रीय कलाकार बॉलीवुड में रुचि ले- ये कम असंभव सी बात थी. अब सुनने में आ रहा है कि उत्साहित स्नूपी डॉग बॉलीवुड में हाथ आज़माने के लिए भारत आ रहे हैं.

हाँ ये बात ज़रूर है कि इस गाने की शूटिंग में विपुल शाह को दो करोड़ रुपए ख़र्च करने पड़े.

****************************************************************

भेजा फ़्राई के बाद कच्चा लिंबू

लगता है भेजा फ़्राई के निर्देशक सागर बल्लारी को असामान्य टाइटिल रखने में महारत हासिल है. उनकी अगली फ़िल्म का नाम है का कच्चा लिंबू.

भेजा फ़्राई में विनय पाठक ने शानदार भूमिका की थी

सागर बताते हैं कि उनकी ये फ़िल्म 14 साल के एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो ज़्यादा वज़न का है. इस बच्चे की ख़ुशी, ग़म, सपने और ईच्छाएँ- इन्हीं सब पर केंद्रित है सागर बल्लारी की नई फ़िल्म.

भेजा फ़्राई का मुख्य पात्र (विनय पाठक) तो उन्होंने आसानी से ढूँढ़ लिया था, क्या इतना ही आसान था सागर के लिए इस फ़िल्म का भी प्रमुख किरदार ढूँढ़ना....सागर कहते हैं- नहीं.

सागर ने देशभर के 30 स्कूलों में जाकर मोटे लड़कों का ऑडिशन किया. जी हाँ, आपने सही पढ़ा....30 स्कूलों में गए सागर. सागर अपनी मुश्किलें कुछ यूँ बयां की- ऑडिशन के दौरान बच्चे या तो प्रतिभाशाली नहीं थे या तो मोटे नहीं थे.

आख़िरकार सागर की खोज ताहिर सुतरवाला पर आकर रुकी. हालाँकि ताहिर को भी अभिनय का अनुभव नहीं है. लेकिन सागर बल्लारी को उम्मीद है कि वो भेजा फ़्राई में विनय पाठक की तरह का करिश्मा इस फ़िल्म में भी कर दिखाएँगे.

अतुल कुलकर्णी और सारिका ताहिर के माँ-बाप की भूमिका निभाएँगे. और हाँ....विनय पाठक भी इस फ़िल्म में थोड़ी देर के लिए नज़र आएँगे.

****************************************************************

रणवीर और कोंकणा की क़रीबी

ना तो रणवीर शूरी और ना ही कोंकणा सेन शर्मा ही कुछ कह रहे हैं. लेकिन उन दोनों के कुछ मित्रों की मानें तो दोनों के बहुत क़रीबी रिश्ते हैं.

कोंकणा-रणवीर की साथ-साथ फ़िल्म आ रही है

लेकिन ये चुप्पी क्यों, रणवीर शूरी कहते हैं- यह निजी मामला है. हम अपनी निज़ी ज़िंदगी को सार्वजनिक नहीं करना चाहते. मैं सिर्फ़ यही कह सकता हूँ कि मैं अपनी ज़िंदगी और करियर से काफ़ी संतुष्ट हूँ.

ये ज़रूर है कि रणवीर अपनी नई फ़िल्म के बारे में बात करने को तैयार हैं. मीरा नायर की इस फ़िल्म में उनके साथ हैं कोंकणा. कोंकणा और रणवीर इससे पहले मिक्स्ड डबल्स में भी काम कर चुके हैं.

रणवीर का कहना है कि ये फ़िल्म स्पेशल है. ये छोटी फ़िल्म है जिसकी शूटिंग न्यूयॉर्क में हुई है. कोंकणा ने इस फ़िल्म में शीर्ष भूमिका निभाई है लेकिन रणवीर की भूमिका भी अहम है.

****************************************************************

ईरान की ओर दीपा

अपनी पिछली कई फ़िल्मों में भारतीय समाज की कुरीतियों पर प्रहार करने वाली फ़िल्मकार दीपा मेहता ने अब ईरानी समाज की ओर रुख़ किया है.

वाटर में विधवा महिलाओं की स्थिति दिखाई गई थी

न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्टसेलर में 100 सप्ताह से ज़्यादा समय तक रही पुस्तक रीडिंग लोलिता इन तेहरान पर आधारित फ़िल्म बनाने जा रही हैं.

इस किताब का 32 भाषाओं में अनुवाद भी हो चुका है. रीडिंग लोलिता इन तेहरान साहित्य की टीचर नफ़ीसी की कहानी पर आधारित है.

यह टीचर कट्टरपंथी तेहरान में अपने सात सर्वश्रेष्ठ छात्रों के साथ उन पश्चिमी साहित्यों पर विचार-विमर्श करती है जो उनके देश में प्रतिबंधित है.

****************************************************************

गोंविदा के दिन फिरे

राजनीति और अभिनय के बीच लंबे समय तक अंतद्वंद्व में फँसे गोविंदा ने जब फिर फ़िल्म की ओर रुख़ किया तो उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि फ़िल्म इंडस्ट्री उन्हें हाथों हाथ लेगी.

गोविंदा अब मणिरत्नम के साथ काम करेंगे

एक ओर तो वे अपने मनपसंद डेविड धवन और वासू भगनानी के साथ काम कर ही रहे हैं. साथ ही उन्होंने जगमोहन मूंदड़ा की फ़िल्म एक्सक्यूज़ मी प्लीज़ भी पूरी कर ली है.

अब ख़बर ये है कि उन्होंने मणिरत्नम की एक फ़िल्म साइन की है. गोविंदा का कहना है कि किसी भी अभिनेता के लिए ये सपना होता है कि वो मणिरत्नम के साथ काम करें.

गोविंदा के फ़िल्म में रहने का ये भी मतलब नहीं है कि वो कॉमेडी फ़िल्म ही होगी. गोविंदा बताते हैं कि मणिरत्नम के साथ उनकी फ़िल्म गंभीर होगी और उनकी भूमिका से लोग आश्चर्यचकित हो जाएँगे.

 
 
विवेक विवेक करेंगे रोमांस
एक्शन फ़िल्में करने के बाद विवेक ओबरॉय रोमांटिक फ़िल्म में नज़र आएँगे.
 
 
आमिर खान दूर हुए गिले शिकवे
आमिर और हरमन ने मुलाक़ात कर पिछले गिले शिकवों को दूर किया.
 
 
अमिताभ बच्चन बिग बी का नया लुक
चर्चा है कि चीनी कम वाले निर्देशक अब अमिताभ की दाढ़ी साफ़ करवा रहे हैं.
 
 
मल्लिका बेगम बनेंगी मल्लिका
मल्लिका आने वाली फ़िल्म में बेगम सुमरो का किरदार निभाती नज़र आएँगी.
 
 
कोंकणा सेन शर्मा बुश के पीछे कोंकणा
अदाकारी से दिल जीतने वाली कोंकणा शर्मा जॉर्ज बुश के पीछे क्यों पड़ी हैं?
 
 
शिल्पा शेट्टी ये कैसा जन्मदिन..
दुबई में जन्मदिन मनाने गईं शिल्पा अपनी ही बर्थडे पार्टी में नहीं जा पाईं.
 
 
हरमन लालू से मिले हरमन
जब पहली बार लालू प्रसाद से मिले हरमन बवेजा तो दोनों के बीच ख़ूब रंग जमा.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
'स्टेज पर मैं ऐश की सबसे बड़ी फ़ैन हूँ'
16 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भारत में रिलीज़ होगी 'रामचंद पाकिस्तानी'
15 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सबसे उम्रदराज़ ब्लॉगर की मौत
15 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मिस वेनेज़ुएला बनीं मिस यूनिवर्स
14 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जोली ने दिया जुड़वाँ बच्चों को जन्म
13 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'प्रेम के बग़ैर सिनेमा नही बन सकता'
12 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक मुलाक़ात कुणाल कोहली से
12 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक सैनिक मिस इंग्लैंड फ़ाइनल में...
12 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>