BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 09 फ़रवरी, 2008 को 14:43 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में छाए शाहरुख़
 
शाहरुख़ खान
शाहरुख़ खान बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेने आए हैं
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान इनदिनों जर्मनी के लोगों का दिल जीत रहे हैं.

प्रतिष्ठित बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में शाहरुख़ खान का ख़ुमार छाया हुआ है. शाहरुख़ अपनी फ़िल्म ओम शांति ओम लेकर बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल पहुँचे हुए हैं.

लेकिन फ़िल्म के मुकाबले उनके प्रंशसकों की दिलचस्पी शाहरुख़ में ज़्यादा दिखी. फ़िल्म उत्सव में जब शाहरुख़ रेड कार्पेट पर उतरे तो लोगों के हुजूम ने उन्हें घेर लिया.

बर्लिन फ़ेस्टिवल सात फ़रवरी को शुरु हुआ है और ये 17 फ़रवरी तक चलेगा.

जर्मनी में अपने प्रशंसकों को देख शाहरुख़ काफ़ी खुश नज़र आए.

 ये देखकर बहुत अच्छा लगा कि यहाँ जर्मनी में इतने लोग आएँ हैं. मुझे नहीं लगता कि मैने कभी कुछ ख़ास किया है. लेकिन इतना प्यार देखकर मुझे बेहद ख़ास महसूस हो रहा है. ये ख़ुदा की मेहरबानी है
 
शाहरुख़ खान

उन्होंने कहा, " ये देखकर बहुत अच्छा लगा कि यहाँ जर्मनी में इतने लोग आएँ हैं. मुझे नहीं लगता कि मैने कभी कुछ ख़ास किया है. लेकिन इतना प्यार देखकर मुझे बेहद ख़ास महसूस हो रहा है. ये ख़ुदा की मेहरबानी है."

शाहरुख़ ने कहा कि जर्मनी की ओर से बॉलीवुड में काफ़ी रुची ली जा रही है और बॉलीवुड यहाँ आकर फ़िल्में बनाना चाहेगा.

शाहरुख़ ने करीब एक घंटे तक अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ़ दिया. व्हीलचेयर में बैठे एक छोटे लड़के को देख शाहरुख़ ने ख़ासतौर पर उसे ऑटोग्राफ़ दिया.

बर्लिन उत्सव की शुरुआत सात फ़रवरी को मार्टिन स्कोर्सेज़ी की डॉक्यूमेंट्री शाइन ए लाइन से हुई है. ये ब्रिटेन के बैंड रोलिंग स्टोन्स के बारे में हैं.

पहली बार इस उत्सव की शुरुआत किसी ग़ैर-फ़िक्शन फ़िल्म से की गई है.

दस दिनों के दौरन करीब 400 फ़िल्में प्रदर्शित की जाएँगी. प्रतिष्ठिक गोल्डन बीयर अवॉर्ड के लिए भी करीब 21 फ़िल्में प्रतिस्पर्धा में है.

इसमें देयर विल बी बल्ड और हैप्पी गो लकी जैसी फ़िल्में शामिल है.

पिछली बार गोल्डन बीयर चीन के निर्देशक वांग कुआनन की फ़िल्म टुयास मैरिज को मिला था.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
शाहरुख का नया 'केबीसी'
03 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ़्रांस के लोग भी मुझे जानते हैं: शाहरुख़
28 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'प्रचार के लिए अन्य मंच की ज़रूरत नहीं'
21 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'भारतीय फ़िल्म उद्योग को बदलना होगा'
13 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'चक दे इंडिया' का लंदन में प्रीमियर
10 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>