http://www.bbcchindi.com

मंगलवार, 10 जुलाई, 2007 को 18:55 GMT तक के समाचार

शिल्पा के नए मुरीद माइक टायसन

पश्चिमी देशों में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के प्रशंसकों की सूची लगातार बढ़ती जा रही है. अब इस सूची में एक और जानी-मानी हस्ती का नाम शामिल हो गया है.

मुक्केबाज़ी के पूर्व विश्व हेविवेट चैंपियन माइक टायसन ने शिल्पा शेट्टी के साथ काम करने की इच्छा जताई है. टायसन इनदिनों शिल्पा के तारीफ़ करते नहीं थकते.

वे कहते हैं, "शिल्पा में कुछ तो बात है कि कि उनकी सुंदरता आपको बाँध लेती है."

हाल ही में टायसन ने हिंदी फ़िल्म ‘फूल एंड फ़ाइनल' में काम किया था. वे फ़िल्म के प्रोमोशनल वीडियो में नज़र आए थे.

बस तभी से माइक टायसन को बॉलीवुड का चस्का लगा गया है . अब वे और बॉलीवुड फ़िल्मों में काम करना चाहते हैं.

शिल्पा के मुरीद

टायसन ने जिन भारतीय सितारों के साथ काम करने की सबसे ज़्यादा इच्छा जताई है उनमें से शिल्पा शेट्टी का नाम सबसे ऊपर है.

टायसन शिल्पा की ख़ूबसूरती के मुरीद हैं. वे कहते हैं, "वे ख़ूबसूरत हैं, मज़ाकिया हैं और फिर उनका गरिमामय बर्ताव- ये सब शिल्पा को बेहतरीन सह-अभिनेत्री बनाता है."

लगता है माइक टायसन के दिल की बात शिल्पा तक भी पहुँच जाएगी.शिल्पा शेट्टी के प्रवक्ता डेल भागवागर कहते हैं कि वे टाइसन की इच्छा के बारे में जानते हैं.

शिल्पा और टायसन की फ़िल्मी जोड़ी के बारे में डेल भागवागर कहते हैं, "बॉलीवुड की बात करें तो शिल्पा का फ़िगर सबसे अच्छा है वहीं बॉक्सिंग दुनिया में टायसन का डील-डौल सबसे अच्छा माना जाता है. ये घातक जोड़ी है."

हालांकि टायसन ने अभी तक सिर्फ़ एक हिंदी फ़िल्म में छोटी सी भूमिका निभाई है लेकिन बॉलीवुड को लेकर वे काफ़ी उत्साहित हैं.

टायसन कहते हैं कि फूल एंड फ़ाइनल के वीडियो की शूटिंग के दौरान उन्होंने सेट पर जो ऊर्ज और उत्साह देखा, उसी के बाद से वे और फ़िल्मों में काम करने के बारे में सोच रहे हैं.

ख़ैर अब सोचने की बात ये है कि हिंदी फ़िल्मों में माइक टायसन रोल क्या करेंगे और ख़ासकर शिल्पा के साथ.

वैसे जब से शिल्पा शेट्टी ने इस साल ब्रिटेन में बिग ब्रदर टीवी शो जीता है, उनकी लोकप्रियता का ग्राफ़ लगातार बढ़ा है.

वे जल्द हीं ब्रिटेन में एक संगीतमय नाटक में प्रमुख भूमिका निभाने वाली हैं. साथ ही उन्होंने अपना परफ़्यूम भी लॉंच किया है.