मंगलवार, 17 अप्रैल, 2007 को 03:48 GMT तक के समाचार
रिचर्ड गियर के चुंबन लेने के मामले के तूल पकड़ जाने पर फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
उनका कहना था कि इस मामले पर लोग जिस तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, उससे वह आश्चर्यचकित हैं.
शिल्पा शेट्टी का कहना था कि वे लोग अभिनय और मनोरंजन क्षेत्र से हैं और उनका मानना था कि रिचर्ड ने वहां बैठे लोगों का मनोरंजन करने का प्रयास किया था.
शिल्पा शेट्टी ने कहा,'' मैं समझती हूँ कि यह इतनी बड़ी बात नहीं है और न ही इसमें किसी प्रकार की अश्लीलता है कि लोग इस तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त करें और पुतला जलाया जाए.''
शिल्पा शेट्टी ने मीडिया को भी निशाना बनाया और कहा कि वो मीडिया और जनता से यह जानना चाहती हैं कि एड्स जागरुकता कार्यक्रम में उन्होंने क्या योगदान दिया है.
उनका कहना था,'' हमने वक़्त निकाला, पैसे ख़र्च किए और इसके बावजूद लोग हमारा विरोध कर रहे हैं और हमसे माफ़ी मांगने को कह रहे हैं. हम क्यों माफ़ी माँगें, हम एड्स जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को उठा रहे हैं.''
विरोध प्रदर्शन
दूसरी ओर शिव सेना ने एचआईवी-एड्स कार्यक्रम के दौरान रिचर्ड गियर के शिल्पा शेट्टी का चुंबन लेने के विरोध में सोमवार को कई जगह प्रदर्शन किया.
मुंबई में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शिल्पा शेट्टी की पत्रकारवार्ता के दौरान भी हंगामा किया.
दरअसल दिल्ली में ट्रक ड्राइवरों में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के कार्यक्रम के दौरान हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर अपने आपको रोक नहीं पाए और उन्होंने शिल्पा शेट्टी को मंच पर आलिंगनबद्ध कर उनके कई चुंबन ले डाले.
गियर की इस हरकत से शिल्पा शेट्टी भी हतप्रभ रह गईं थीं और उन्होंने कहा था कि 'यह कुछ ज्यादा हो गया.'
पिछले कुछ समय से शिल्पा शेट्टी और विवाद का जैसे चोली दामन का साथ हो गया है.
पिछले दिनों टीवी शो बिग ब्रदर में नस्लवादी टिप्पणियों का निशाना बनने के बाद शिल्पा शेट्टी चर्चा में रहीं थीं.
उन्हें लोगों की भारी सहानुभूति मिली थी और बाद में वो ख़िताब भी जीत गईं थीं.