|
बॉलीवुड रिंग में उतरेंगे टायसन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुक्केबाज़ी रिंग में और रिंग से बाहर हमेशा विवादों में रहे पूर्व विश्व हैविवेट चैम्पियन माइक टायसन अब बॉलीवुड में एंट्री लेने की तैयारी रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा टायसन एक आने वाली फ़िल्म के प्रोमोशनल वीडियो में नज़र आएँगे. फ़िल्म का नाम है- फूल-एन-फ़ाइनल. फ़िल्म कॉमेडी है और इसके निर्माता हैं फ़िरोज़ नाडियाडवाला. फ़िरोज़ नाडियाडवाला की प्रवक्ता निशा छोटानी ने बताया कि टायसन के साथ अनुबंध क़रीब-क़रीब तैयार है. उन्होंने बताया कि टायसन इस वीडियो की शूटिंग के लिए जल्द ही भारत आएँगे. उन्होंने बीबीसी को बताया, "हम टायसन के साथ बातचीत कर रहे हैं. अनुबंध और अन्य चीज़ों पर चर्चा हो रही है. सब कुछ अगले कुछ दिनों में तय हो जाएगा." विवाद लेकिन टायसन ही क्यों? छोटानी ने बताया कि फ़िल्म में एक बॉक्सर का भी चरित्र है और फ़िरोज़ ने सोचा कि यह अच्छा रहेगा अगर फ़िल्म के प्रोमोशनल वीडियो में टायसन रहें. अगर अनुबंध हो गया तो माइक टायसन इस वीडियो में शाहिद कपूर, विवेक ओबेरॉय, आयशा टाकिया और सन्नी दयोल के साथ नज़र आएँगे. पिछले साल फ़िरोज़ ने फिर हेराफेरी भी बनाई थी, जो हिट रही थी. माइक टायसन 20 वर्ष की उम्र में ही हैविवेट चैम्पियन बन गए थे और ऐसा करने वाले वे सबसे युवा मुक्केबाज़ थे. लेकिन मुक्केबाज़ी रिंग में और उसके बाहर भी विवादों ने उनका कभी पीछा नहीं छोड़ा. वर्ष 1992 में उन्हें बलात्कार का दोषी ठहराया गया और तीन साल जेल में बितानी पड़ी. लेकिन जेल से लौटने के बाद मुक्केबाज़ी के दौरान उन्होंने इवैन्डर होलिफ़ील्ड का कान काट खाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व बॉक्सिंग चैम्पियन टायसन गिरफ़्तार29 दिसंबर, 2006 | खेल टायसन हारे, बॉक्सिंग छोड़ने की घोषणा12 जून, 2005 | खेल धराशाई हुईं टायसन की उम्मीदें31 जुलाई, 2004 | खेल टायसन दिवालिया?03 अगस्त, 2003 | खेल माइक टायसन रिहा21 जून, 2003 | खेल जॉन्सन की लुईस को चुनौती08 अप्रैल, 2003 | खेल लुईस ने टायसन को धूल चटाई09 जून, 2002 | पहला पन्ना लुईस और टायसन का मुक़ाबला09 जून, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||