|
आख़िरकार भारत में रिलीज़ हुई वाटर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय मूल की फ़िल्म निर्देशक दीपा मेहता की विवादित फ़िल्म वाटर शुक्रवार को भारत में रिलीज़ हो गई है. दीपा मेहता अब कनाडा में रहती हैं. वाटर को कनाडा की ओर से ऑस्कर के लिए विदेशी फ़िल्मों की श्रेणी में नामांकित भी किया गया था. लेकिन फ़िल्म को पुरस्कार नहीं मिल पाया था. सात साल पहले वर्ष 2000 में इस फ़िल्म को लेकर भारत में कट्टरपंथियों ने काफ़ी हो-हल्ला मचाया था. वाराणसी में फ़िल्म के सेट पर तोड़-फोड़ की गई, जिसके बाद दीपा मेहता को फ़िल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी. ये फ़िल्म 1930 के दशक में विधवा आश्रम और उनसे जुड़ी सामाजिक समस्याओं पर आधारित है. हिंदू कट्टरपंथियों का आरोप था कि ये फ़िल्म हिंदू धर्म का अपमान है. विरोध विरोध प्रदर्शनों के कारण दीपा मेहता चार साल तक इस फ़िल्म पर काम नहीं कर पाईं. लेकिन चार साल बाद उन्होंने एक बार फिर फ़िल्म की शूटिंग शुरू की लेकिन भारत की जगह श्रीलंका में.
फ़िल्म के कलाकारों में भी बदलाव किया गया. पहले शबाना आज़मी और नंदिता दास जैसे कलाकारों को लेकर फ़िल्म पर काम शुरू हुआ था. लेकिन बाद में लीसा रे और सीमा बिस्वास ने इस फ़िल्म में काम किया. फ़िल्म में जॉन अब्राहम ने भी अहम भूमिका निभाई है. वर्ष 2005 में टोरंटो फ़िल्म समारोह में यह फ़िल्म प्रदर्शित की गई थी. इस फ़िल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफ़ी सराहना मिली. लेकिन भारत में अब ये फ़िल्म रिलीज़ हो पाई है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में रिलीज़ होगी वाटर01 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका बेहतर होता अगर 'वाटर' भारत से जाती: जॉन24 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'वाटर' ऑस्कर के लिए नामांकित23 जनवरी, 2007 | पत्रिका न्यूयॉर्क में देसी फ़िल्मों का फेस्टिवल05 नवंबर, 2005 | पत्रिका हीरो की भूमिका बदल गई है-जॉन02 अक्तूबर, 2005 | पत्रिका टोरंटो फ़िल्मोत्सव का उदघाटन 'वॉटर' से09 सितंबर, 2005 | पत्रिका विवादित फ़िल्म 'वॉटर' प्रदर्शित होगी29 जून, 2005 | पत्रिका शेखर कपूर और ऑसबोर्न बनाएँगे 'वाटर'21 मई, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||