|
नायर ने हर्ली संग सात फेरे लिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड अदाकारा एलिज़ाबेथ हर्ली ने अरुण नायर के संग जोधपुर के उम्मेद पैलेस में आयोजित भव्य समारोह में भारतीय रीति रिवाज़ से सात फेरे लिए. इसके साथ ही तीन दिनों से जारी शादी समारोह का पटाक्षेप हो गया. दूल्हे, दुल्हन का स्वागत शहनाई और आतिशाबाजी के साथ किया गया. शादी की रस्म पूरी करने के बाद दोनों ऐतिहासिक मेहरानगढ़ क़िले गए जहाँ राजस्थानी संगीत के साथ उनका स्वागत किया गया. यहीं पर अतिथियों के लिए भव्य भोज का आयोजन किया गया. मेहरानगढ़ पहुँचते ही हर्ली और नायर की एक झलक अपने कैमरे में क़ैद करने को बेताब मीडियाकर्मियों और आयोजकों के बीच झड़प भी हो गई. मेहरानगढ़ क़िले के भीतर शादी अंदाज़ में आयोजित स्वागत समारोह में मरूस्थल के मांगणियार लोक गायकों ने संगीत की महफ़िल सजाई. शादी से संबंधित समारोह पूरे तीन दिनों तक चला. हर्ली और नायर बुधवार को ही जोधपुर पहुँच गए थे.
उन्होंने दोस्ताना क्रिकेट खेलकर और गीत संगीत के बीच रस्मों की शुरुआत करते हुए शादी का कार्यक्रम शुरू किया. इस दोस्ताना क्रिकेट में एक टीम की बागडोर लिज़ के हाथ थी तो दूसरी टीम की बागडोर अरुण के हाथ. इसके बाद पार्टी और रस्म अदायगी का सिलसिला भी शुरू हो गया. कोई 15 वर्ष तक चले निर्माण के बाद वर्ष 1943 में बन कर महल की शक्ल में आए उम्मेद भवन के 'महाराज सूट' को नवविवाहित जोड़े के लिए ख़ास तौर पर सजाया गया. प्रवासी भारतीय उद्योगपति अरूण नायर और लिज़ हर्ली ने पिछले माह ब्रिटेन में एक सादे समारोह में शादी रचाई थी. इसके बाद नायर ने राजस्थान में भारतीय रीति रिवाज़ के मुताबिक शादी करने का फ़ैसला किया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें लिज़-नायर की शादी पर ज्योतिषियों की राय08 मार्च, 2007 | पत्रिका दोस्ताना क्रिकेट: लिज़ हर्ली बनाम अरुण नायर06 मार्च, 2007 | पत्रिका शादी के बाद ससुराल पहुँची लिज़ हर्ली05 मार्च, 2007 | पत्रिका एल्टन जॉन ने 'शादी' रचाई21 दिसंबर, 2005 | पत्रिका ह्यू ग्रांट और जेमाइमा ख़ान अलग हुए20 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||