BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 09 मार्च, 2007 को 19:08 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
नायर ने हर्ली संग सात फेरे लिए
 

 
 
लिज़ हर्ली और अरुण नायर
तीन दिनों तक चला शादी का समारोह शाही अंदाज़ में ख़त्म हुआ
हॉलीवुड अदाकारा एलिज़ाबेथ हर्ली ने अरुण नायर के संग जोधपुर के उम्मेद पैलेस में आयोजित भव्य समारोह में भारतीय रीति रिवाज़ से सात फेरे लिए.

इसके साथ ही तीन दिनों से जारी शादी समारोह का पटाक्षेप हो गया.

दूल्हे, दुल्हन का स्वागत शहनाई और आतिशाबाजी के साथ किया गया.

शादी की रस्म पूरी करने के बाद दोनों ऐतिहासिक मेहरानगढ़ क़िले गए जहाँ राजस्थानी संगीत के साथ उनका स्वागत किया गया. यहीं पर अतिथियों के लिए भव्य भोज का आयोजन किया गया.

मेहरानगढ़ पहुँचते ही हर्ली और नायर की एक झलक अपने कैमरे में क़ैद करने को बेताब मीडियाकर्मियों और आयोजकों के बीच झड़प भी हो गई.

मेहरानगढ़ क़िले के भीतर शादी अंदाज़ में आयोजित स्वागत समारोह में मरूस्थल के मांगणियार लोक गायकों ने संगीत की महफ़िल सजाई.

शादी से संबंधित समारोह पूरे तीन दिनों तक चला. हर्ली और नायर बुधवार को ही जोधपुर पहुँच गए थे.

नवदंपत्ति ने पिछले दिनों मुंबई में भी पार्टी दी थी

उन्होंने दोस्ताना क्रिकेट खेलकर और गीत संगीत के बीच रस्मों की शुरुआत करते हुए शादी का कार्यक्रम शुरू किया.

इस दोस्ताना क्रिकेट में एक टीम की बागडोर लिज़ के हाथ थी तो दूसरी टीम की बागडोर अरुण के हाथ. इसके बाद पार्टी और रस्म अदायगी का सिलसिला भी शुरू हो गया.

कोई 15 वर्ष तक चले निर्माण के बाद वर्ष 1943 में बन कर महल की शक्ल में आए उम्मेद भवन के 'महाराज सूट' को नवविवाहित जोड़े के लिए ख़ास तौर पर सजाया गया.

प्रवासी भारतीय उद्योगपति अरूण नायर और लिज़ हर्ली ने पिछले माह ब्रिटेन में एक सादे समारोह में शादी रचाई थी. इसके बाद नायर ने राजस्थान में भारतीय रीति रिवाज़ के मुताबिक शादी करने का फ़ैसला किया था.

 
 
लिज़ हर्ली और अरुण नायरज्योतिषियों की राय
लिज़ हर्ली और अरुण नायर की शादी पर राजस्थान के ज्योतिषी क्या कहते हैं?
 
 
हर्ली और नायरभव्य शादी की तैयारी
लिज़ हर्ली और अरुण नायर की शादी की तैयारी है.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
एल्टन जॉन ने 'शादी' रचाई
21 दिसंबर, 2005 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>