|
बसंती बनी अब घुँघरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राम गोपाल वर्मा इन दिनों जोरशोर से 'राम गोपाल वर्मा की शोले' की शूटिंग में व्यस्त हैं हालाँकि इस फिल्म में उन्होंने अपने हिसाब से कई बदलाव किए हैं. दिलचस्प बात ये है कि रामू ने अपनी इस फिल्म में बसंती के किरदार को बदल कर अब घूंघरु कर दिया है और इस भूमिका को निभाएँगी इन दिनों उनकी खास पसंद निशा कोठारी. हमने निशा से उनकी इस नई भूमिका के बारे में बात की. निशा के पैर इन दिनों पर ज़मीन पर नहीं हैं. भई हों भी क्यों, उनकी मन की मुराद इन दिनों पूरी जो हो गई है. रामू ने उन्हें अब वो रोल करने को दिया है जो किसी भी अभिनेत्री का सपना हो सकता है. निशा कहती भी हैं, "मैं काफी खुश हूं कि रामू जी ने मुझे इस रोल के लिए चुना है, ऐसा रोल तो किसी के लिए भी सपना हो सकता है". निशा अपने इस रोल के लिए इन दिनों जोरशोर से तैयारी में लगी हैं. तैयारी के बारे में पूछने पर निशा जवाब देती हैं, "जी हां,रामू जी ने मुझे इस रोल के बारे में कुछ सिचुएशन्स समझाई हैं और मैं पूरी तरह से उस पर काम कर रही हूँ". मॉडर्न लड़की है घुंघरू हमने जब निशा से घूंघरु के बारे में जानना चाहा तो निशा का जवाब था,"घूंघरु का किरदार थोड़ा अलग है, वो ऑटोरिक्शा चलाती है. काफी तेज़ है, उसकी वेषभूषा भी लड़कों जैसी है,एक तरफ तो वो इतनी बोल्ड है वहीं दूसरी तरफ़ वो अपने मां-बाप का भी पूरा ख्याल रखती है. कुल मिलाकर काफी दिलचस्प है घूंघरु". हेमामालिनी से तुलना किये जाने के सवाल पर निशा थोड़ा संजीदा लहज़े में जवाब देती हैं, "देखिए, हेमा जी से मेरी तुलना तो वैसी ही होगी कि कोई सूरज की बराबरी दिए से करे. मैं उनकी फिल्में देख-देख कर बड़ी हुई हूँ. मुझे आज भी उनका बसंती का किरदार काफी अच्छा लगता है". राम गोपाल वर्मा की शोले में अमिताभ बच्चन गब्बर सिंह की भूमिका में हैं. फिल्म में अमिताभ के अलावा अजय देवगन, सुष्मिता सेन और मोहित अहलावत भी हैं. ये पूछे जाने पर कि इतने सीनियर कलाकारों के साथ काम करने को लेकर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है निशा उत्साहित होकर जवाब देती हैं, "मैने अभी शूटिंग शुरु नहीं की है. इन दिनों मैं पूरी तरह से घूंघरु के लिए होमवर्क में लगी हूँ". |
इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी ने तलाक़ की अर्ज़ी दी08 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'कॉमेडी फ़िल्में भी करना चाहता हूँ'07 नवंबर, 2006 | पत्रिका बिग बी को एक और उपाधि04 नवंबर, 2006 | पत्रिका उमराव जान की शुरुआत ही कमज़ोर03 नवंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||