BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 09 नवंबर, 2006 को 18:43 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
बसंती बनी अब घुँघरू
 

 
 
निशा कोठारी
निशा कोठारी अपनी इस नई फ़िल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं

राम गोपाल वर्मा इन दिनों जोरशोर से 'राम गोपाल वर्मा की शोले' की शूटिंग में व्यस्त हैं हालाँकि इस फिल्म में उन्होंने अपने हिसाब से कई बदलाव किए हैं.

दिलचस्प बात ये है कि रामू ने अपनी इस फिल्म में बसंती के किरदार को बदल कर अब घूंघरु कर दिया है और इस भूमिका को निभाएँगी इन दिनों उनकी खास पसंद निशा कोठारी.

हमने निशा से उनकी इस नई भूमिका के बारे में बात की.

निशा के पैर इन दिनों पर ज़मीन पर नहीं हैं. भई हों भी क्यों, उनकी मन की मुराद इन दिनों पूरी जो हो गई है.

 देखिए, हेमा जी से मेरी तुलना तो वैसी ही होगी कि कोई सूरज की बराबरी दिए से करे. मैं उनकी फिल्में देख-देख कर बड़ी हुई हूँ. मुझे आज भी उनका बसंती का किरदार काफी अच्छा लगता है".
 
निशा कोठारी

रामू ने उन्हें अब वो रोल करने को दिया है जो किसी भी अभिनेत्री का सपना हो सकता है. निशा कहती भी हैं, "मैं काफी खुश हूं कि रामू जी ने मुझे इस रोल के लिए चुना है, ऐसा रोल तो किसी के लिए भी सपना हो सकता है".

निशा अपने इस रोल के लिए इन दिनों जोरशोर से तैयारी में लगी हैं. तैयारी के बारे में पूछने पर निशा जवाब देती हैं, "जी हां,रामू जी ने मुझे इस रोल के बारे में कुछ सिचुएशन्स समझाई हैं और मैं पूरी तरह से उस पर काम कर रही हूँ".

मॉडर्न लड़की है घुंघरू

हमने जब निशा से घूंघरु के बारे में जानना चाहा तो निशा का जवाब था,"घूंघरु का किरदार थोड़ा अलग है, वो ऑटोरिक्शा चलाती है. काफी तेज़ है, उसकी वेषभूषा भी लड़कों जैसी है,एक तरफ तो वो इतनी बोल्ड है वहीं दूसरी तरफ़ वो अपने मां-बाप का भी पूरा ख्याल रखती है. कुल मिलाकर काफी दिलचस्प है घूंघरु".

 हेमा जी से मेरी तुलना तो वैसी ही होगी कि कोई सूरज की बराबरी दिए से करे. मैं उनकी फिल्में देख-देख कर बड़ी हुई हूँ. मुझे आज भी उनका बसंती का किरदार काफी अच्छा लगता है
 
निशा कोठारी

हेमामालिनी से तुलना किये जाने के सवाल पर निशा थोड़ा संजीदा लहज़े में जवाब देती हैं, "देखिए, हेमा जी से मेरी तुलना तो वैसी ही होगी कि कोई सूरज की बराबरी दिए से करे. मैं उनकी फिल्में देख-देख कर बड़ी हुई हूँ. मुझे आज भी उनका बसंती का किरदार काफी अच्छा लगता है".

राम गोपाल वर्मा की शोले में अमिताभ बच्चन गब्बर सिंह की भूमिका में हैं. फिल्म में अमिताभ के अलावा अजय देवगन, सुष्मिता सेन और मोहित अहलावत भी हैं.

ये पूछे जाने पर कि इतने सीनियर कलाकारों के साथ काम करने को लेकर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है निशा उत्साहित होकर जवाब देती हैं, "मैने अभी शूटिंग शुरु नहीं की है. इन दिनों मैं पूरी तरह से घूंघरु के लिए होमवर्क में लगी हूँ".

 
 
उमराव जानउमराव जान की झलक
फ़िल्म उमराव जान की एक झलक.
 
 
ऐश्वर्या रायतय होगा भविष्य
ऐश्वर्या की अगली दो फ़िल्में 'उमराव जान' और 'धूम2' तय करेंगी उनका भविष्य.
 
 
भोजपुरी फ़िल्मभोजपुरी का है ज़माना
भोजपुरी फ़िल्में बहुत लोकप्रिय हो रही हैं. यूपी, बिहार ही नहीं, सब जगह.
 
 
शबाना आज़मी'औरत मेरी पहचान'
शबाना आज़मी का कहना है कि औरत और हिंदुस्तानी होना उनकी पहचान है.
 
 
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोलीदर्द बाँटने पहुँचीं जोली
अभिनेत्री एंजेलीना जोली ने शरणार्थी शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाक़ात की.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
बिग बी को एक और उपाधि
04 नवंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>