शुक्रवार, 25 अगस्त, 2006 को 10:26 GMT तक के समाचार
कोमल नाहटा
वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार
तनुजा चंद्रा की नई फ़िल्म ज़िंदगी रॉक्स की म्यूज़िक रिलीज़ पार्टी में फ़िल्मी दुनिया के नामी-गिरामी लोगों का जमावड़ा था.
ऑडियो रिलीज़ किया किंग ख़ान शाहरुख़ ने. उनके अलावा इस पार्टी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे.
और तो और उद्योगपति मुकेश अंबानी भी तशरीफ़ लाए. और ये सब हो भी क्यों ना. आख़िर फ़िल्म की निर्माता अनुराधा प्रसाद हैं.
जिनके शौहर राजीव शुक्ला कांग्रेस के सांसद हैं और उनके भाई रविशंकर प्रसाद भारत के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री थे.
इस ऑडियो रिलीज़ फ़ंक्शन में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेना ने लाइव कार्यक्रम पेश किया जिससे पार्टी में जान आ गई.
विलासराव देशमुख ने अपनी स्पीच में कहा, "ज़िंदगी तो रॉक करती ही है लेकिन कभी-कभी पॉलिटिक्स भी रॉक करती है."
*****************************************************************
ऋतिक की दरियादिली
ऋतिक रोशन को 22 अगस्त की शाम अपने साले ज़ायेद ख़ान की बीवी की सालगिरह में जाना था. क्योंकि ससुराल का मामला था.
ऋतिक ने उस दिन अपना काम जल्दी निपटा लिया. आख़िर बीवी सुज़ान को कैसे नाराज़ कर सकते थे. लेकिन ऐन वक़्त पर ऋतिक को ख़बर मिली कि उनके प्रोडक्शन कंट्रोलर की माँ का देहांत हो गया है.
पार्टी में जाने से पहले ऋतिक ने अपने प्रोडक्शन कंट्रोलर के घर जाना ज़रूरी समझा. ख़ास कर इसलिए भी क्योंकि राकेश रोशन भारत में नहीं थे.
*****************************************************************
थक गए करण जौहर
करण जौहर की कभी अलविदा ना कहना पार्टी सर्किट में सबसे ज़्यादा चर्चित फ़िल्म बन गई है. लोगों को चाहे ये फ़िल्म पसंद आई हो या नहीं- कोई इसके बारे में बात करने से नहीं थकता.
ख़ैर बातें सुन कर करण ख़ुद इतने थक गए हैं कि वो तीन दिन पहले लंदन चले गए. एक महीने की छुट्टी बिताकर करण 20 सितंबर को भारत लौटेंगे.
इस बीच करण जौहर अमरीका भी जाएँगे जहाँ उन्हें एक यूनिवर्सिटी में लेक्चर देना है. वो टोरंटो फ़िल्म समारोह में भी शामिल होंगे क्योंकि वहाँ उनकी फ़िल्म कभी अलविदा ना कहना दिखाई जाएगी.
****************************************************************
दाढ़ी और शाहरुख़
अगर आप लोगों ने इन दिनों शाहरुख़ ख़ान को टेलीविज़न पर देखा है तो नोट किया होगा कि उनकी दाढ़ी नज़र आ रही है. क्या सुपर स्टार शेव करना भूल रहे हैं? नहीं, ये बात नहीं.
दरअसल शाहरुख़ को यश चोपड़ा की नई फ़िल्म चक दे इंडिया में दाढ़ी रखनी पड़ेगी.
क्योंकि इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, किंग ख़ान को रेज़र से दूर रखना पड़ रहा है. या यूँ कहिए उन्हें अपना रेज़र चक करना पड़ रहा है.
****************************************************************
जॉन अब्राहम हॉलीवुड की ओर
जॉन अब्राहम को भी हॉलीवुड के कीड़े ने काट लिया है. हाल ही में जॉन लॉस एंजेलेस गए थे. जॉन वहाँ कुछ आर्टिस्ट मैनेजमेंट एजेंट्स से मिले.
उनसे बातचीत की और इस बात का अंदाज़ा लगाया कि उन्हें हॉलीवुड में काम मिल सकता है या नहीं.
कहते हैं वहाँ के एजेंट्स ने जॉन अब्राहम में काफ़ी दिलचस्पी दिखाई. वो सब तो ठीक है लेकिन हॉलीवुड की फ़िल्में साइन करें तो जाने.
वैसे ऐश्वर्या राय की हॉलीवुड जाने की धमकियाँ अब भी लोगों को याद है.
*****************************************************************
पाकिस्तान प्रेमी सन्नी
बुल्गारिया की टॉप मॉडल पोलिना स्तोयनोया, अमतोज मान की नई फ़िल्म काफ़िला में सन्नी दयोल की हिरोईन बनेंगी. कुछ रोज़ पहले पोलिना सन्नी के साथ शूटिंग करने भारत आई थी.
इस फ़िल्म में पोलिना कज़ाख़स्तान की रहने वाली लड़की की भूमिका निभा रही हैं. अमतोज मान ने इससे पहले हवाइयाँ फ़िल्म बनाई थी.
उन्होंने काफ़िला के लिए 60 लड़कियों में से पोलिना को चुना है. इस फ़िल्म की कुछ शूटिंग मुंबई में और कुछ बुल्गारिया में हुई है. इस फ़िल्म में सन्नी पाकिस्तानी बने हैं, जिन्हें अपने देश के बहुत प्रेम है.
जो पाकिस्तानी भाई-बहन और भारत में भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग गदर एक प्रेम कथा में उनकी भूमिका से नाराज़ हैं, वो उन्हें काफ़िला की भूमिका में देखकर सारे गिले-शिकवे भूल जाएँगे.
(पिछले कुछ दिनों से आप कोमल नाहटा का फ़िल्म कॉलम पढ़ रहे हैं. कैसा लग रहा है ये कॉलम. हमें अपनी राय से ज़रूर अवगत कराएँ. आप हमें साथ में दिए गए फ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हुए राय भेज सकते हैं या सीधे [email protected] पर.)