BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 07 अगस्त, 2006 को 23:55 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
मार पीट से गुस्सा होगा ठंडा
 
लोग
चीन में विकास के साथ साथ दबाव में काम करने से उपजी परेशानियां सामने आने लगी हैं
चीन के पूर्वी हिस्से में एक ऐसा क्लब खोला गया है जहां गुस्सा कम करने के कई उपाय हैं जिनमें से एक क्लब के स्टाफ को पीटना भी है.

जी हां, नानजिंग का राइज़िंग सन एंगर रिलीज़ बार यानी गुस्सा ख़त्म करने वाला बार अपने ग्राहकों को मौका देता है बार की कुर्सियां तोड़ने, खिड़कियां तोड़ने, चिल्लाने और स्टाफ को मारने का भी मौका जिससे किसी का गुस्सा शांत हो सकता है.

सरकारी मीडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि लोगों में यह काफी लोकप्रिय हो रहा है.

क्लब के मालिक वु गोंग ने चाइना डेली को बताया कि उन्हें यह क्लब खोलने की प्रेरणा अपने अनुभवों से मिली है.

गोंग के अधिकतर ग्राहक महिलाएं हैं जो सेवा और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में काम करती हैं.

इस क्लब में 20 पुरुषों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है ताकि वो ग्राहकों से मार खा सकें. ये पुरुष अपने बचाव के लिए कुछ कुछ पहनते हैं ताकि उन्हें बड़ी चोट न लगे.

इस क्लब के पास से गुज़रने वालों की राय क्लब के बारे में थोड़ी बंटी हुई है.

सेल्समैन चेन लियांग कहते हैं कि आज के समाज में सभी लोग दबाव में जी रहे हैं और उन्हें अपना गुस्सा निकालने का कोई रास्ता मिलना ही चाहिए.

एक व्यक्ति ने यह भी कहा कि पीटने से पहले अगर पिटने वाले की शक्ल उसके बॉस जैसी हो तो अधिक मज़ा आएगा.

हालांकि एक अन्य व्यक्ति लियु युआनयुआन इससे सहमत नहीं हैं और कहते हैं कि गुस्सा हर बात का जवाब नहीं हो सकता. लोगों को अपने तौर तरीके में बदलाव ला कर गुस्से पर नियंत्रण करना सीखना चाहिए.

क्लब में गुस्से पर नियंत्रण करने के लिए काउंसलिंग की भी व्यवस्था भी की गई है.

 
 
आर्ट ऑफ़ लिविंग का एक केंद्रइराक़ में तनाव मुक्ति
श्रीश्री रविशंकर की संस्था इराक़ में लोगों को तनाव से राहत दिला रही है.
 
 
तनाव, अच्छा या बुरा?तनाव, अच्छा या बुरा?
कुछ डॉक्टरों का कहना है कि थोड़ा सा तनाव सेहत के लिए अच्छा हो सकता है.
 
 
तनावतोड़फोड़ से इलाज
अगर आप तनाव से परेशान हैं तो हथौड़ा उठाइए और तोड़फोड़ शुरू कर दीजिए.
 
 
चीनऐसे रुकेगा भ्रष्टाचार!
चीन के नानजिंग शहर में अधिकारियों को बताना होगा कि क्या उनकी रखैलें भी हैं.
 
 
तनावदबाव बढ़ाए रक्तचाप
एक शोध से पता चला है कि काम का अधिक दबाव रक्तचाप बढ़ा सकता है.
 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>