|
मार पीट से गुस्सा होगा ठंडा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के पूर्वी हिस्से में एक ऐसा क्लब खोला गया है जहां गुस्सा कम करने के कई उपाय हैं जिनमें से एक क्लब के स्टाफ को पीटना भी है. जी हां, नानजिंग का राइज़िंग सन एंगर रिलीज़ बार यानी गुस्सा ख़त्म करने वाला बार अपने ग्राहकों को मौका देता है बार की कुर्सियां तोड़ने, खिड़कियां तोड़ने, चिल्लाने और स्टाफ को मारने का भी मौका जिससे किसी का गुस्सा शांत हो सकता है. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि लोगों में यह काफी लोकप्रिय हो रहा है. क्लब के मालिक वु गोंग ने चाइना डेली को बताया कि उन्हें यह क्लब खोलने की प्रेरणा अपने अनुभवों से मिली है. गोंग के अधिकतर ग्राहक महिलाएं हैं जो सेवा और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में काम करती हैं. इस क्लब में 20 पुरुषों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है ताकि वो ग्राहकों से मार खा सकें. ये पुरुष अपने बचाव के लिए कुछ कुछ पहनते हैं ताकि उन्हें बड़ी चोट न लगे. इस क्लब के पास से गुज़रने वालों की राय क्लब के बारे में थोड़ी बंटी हुई है. सेल्समैन चेन लियांग कहते हैं कि आज के समाज में सभी लोग दबाव में जी रहे हैं और उन्हें अपना गुस्सा निकालने का कोई रास्ता मिलना ही चाहिए. एक व्यक्ति ने यह भी कहा कि पीटने से पहले अगर पिटने वाले की शक्ल उसके बॉस जैसी हो तो अधिक मज़ा आएगा. हालांकि एक अन्य व्यक्ति लियु युआनयुआन इससे सहमत नहीं हैं और कहते हैं कि गुस्सा हर बात का जवाब नहीं हो सकता. लोगों को अपने तौर तरीके में बदलाव ला कर गुस्से पर नियंत्रण करना सीखना चाहिए. क्लब में गुस्से पर नियंत्रण करने के लिए काउंसलिंग की भी व्यवस्था भी की गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||