|
आमिर को एक 'नटखट लड़के' की तलाश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान को तलाश है एक नटखट लड़के की. चौंकिए मत. दरअसल मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान एक बार फिर फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में हाथ आज़माने वाले हैं और उन्हें अपनी नई फ़िल्म के लिए तलाश है एक नटखट लड़के की. आमिर ख़ान की ये फ़िल्म पिता-पुत्र के संबंधों पर आधारित है. आमिर ख़ान इस फ़िल्म में पिता की भूमिका करने वाले हैं. चर्चा है कि इस फ़िल्म का निर्देशन पेंटर से निर्देशक बने अमोल गुप्ते करेंगे. लेकिन बात इतनी ही नहीं है. आमिर ख़ान एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन फ़िल्में बनाने जा रहे हैं. इनमें से एक फ़िल्म की शूटिंग की तारीख़ तय हो गई है तो दूसरी पर तेज़ी से काम हो रहा है. फ़िल्में जबकि तीसरी फ़िल्म एक तमिल फ़िल्म ग़ज़नी का रीमेक होगी. इस पर भी काम चल रहा है. आमिर ख़ान प्रोडक्शंस की फ़िल्म जाने तू या जाने ना की तो शूटिंग की तारीख़ भी तय हो गई है.
जाने तू या जाने ना से आमिर अपने भांजे इमरान को बॉलीवुड में उतारेंगे. ये फ़िल्म कॉलेज के छात्रों पर आधारित है. इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे अब्बास टायरवाला, जो निर्देशक के रूप में उनकी पहली फ़िल्म होगी. अब्बास टायरवाला मुन्नाभाई एमबीबीएस, मक़बूल और मैं हूँ ना जैसी फ़िल्मों से जुड़े रहे हैं. जाने तू या जाने ना एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म होगी. इस फ़िल्म में इमरान के साथ-साथ विशेष भूमिका में होंगे- नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक, अरशद वारसी और अरबाज़ ख़ान. इस फ़िल्म की शूटिंग इस साल अक्तूबर से शुरू होगी. अब्बास टायरवाला इस फ़िल्म के लेखक भी हैं और उन्होंने फ़िल्म का स्क्रीन प्ले भी लिखा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें आख़िर गुजरात में फ़ना प्रदर्शित06 जून, 2006 | मनोरंजन आमिर ख़ान के पक्ष में उतरा बॉलीवुड29 मई, 2006 | मनोरंजन विरोध के बीच 'फ़ना' और 'विंची कोड' रिलीज़26 मई, 2006 | मनोरंजन आमिर ने 21 करोड़ का दावा ठोका26 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन 'रंग दे बसंती' को मिली हरी झंडी10 जनवरी, 2006 | मनोरंजन आमिर और किरण अब पति-पत्नी हैं29 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||