http://www.bbcchindi.com

शनिवार, 17 जून, 2006 को 19:29 GMT तक के समाचार

राखी मामले में मीका को अग्रिम ज़मानत

बॉलीवुड की 'आइटम गर्ल' कही जाने वाली राखी सावंत के साथ छेड़छाड़ मामले में गायक मीका सिंह को मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को अग्रिम ज़मानत दे दी.

मीका पर छेड़छाड़, हमला करने और धमकाने के आरोप हैं.

राखी सावंत ने 11 जून को गायक मीका सिंह पर अपनी जन्मदिन पार्टी में उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.

राखी का आरोप है कि मीका ने अपनी जन्मदिन पार्टी में उनका जबरन चुंबन लिया जिससे वो काफ़ी आहत महसूस कर रही हैं.

हालांकि मीका का कहना है कि उन्होंने राखी सावंत के साथ कोई ज़बरदस्ती नहीं की.

टीवी चैनलों में दिखाया गया कि राखी सावंत ने मीका को जन्मदिन की बधाई देने के लिए गालों पर चुंबन लिया था.

राखी सावंत का आरोप हैं कि इसके कुछ देर बाद मीका ने उनके होठों पर ज़बरदस्ती चुंबन लिया और विरोध करने पर उन्हें चोट भी पहुँचीं.

राखी का कहना है कि अगर मीका उनसे सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँग लें तो इस विवाद को ख़त्म किया जा सकता है.

ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों राखी ने कोल्हापुर में एक कार्यक्रम में कम कपड़े पहनकर डांस किया था जिसके बाद वहाँ भीड़ अनियंत्रित हो गई थी.

इसके बाद पुलिस ने राखी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करते हुए उनके कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी.