|
शबाना और माइकेल डगलस सम्मानित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व आर्थिक मंच यानी वर्ल्ड इकॉनॉमिक फ़ोरम भारतीय अभिनेत्री शबाना आज़मी और हॉलीवुड के अभिनेता माइकेल डगलस को अपने प्रतिष्ठित क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित कर रहा है. स्विटज़रलैंड के शहर डावोस में 28 जनवरी को होने वाले एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इस पुरस्कार का उद्देश्य 'ऐसे कलाकार को सम्मानित करना है जिन्होंने संस्कृति के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है और जिन्होंने अपनी कला का इस्तेमाल अन्य देशों तक पहुँचने के लिए किया है'. विगत में ये सम्मान पाने वालों में मशहूर लेखक पाउलो कोएल्हो, पीटर ग्रैब्रियल, रिचर्ड गेयर और निकिता मीखाईल कोव के नाम शामिल हैं. इस सम्मान के बारे में बीबीसी से बात करते हुए शबाना आज़मी ने कहा, "मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूँ. यह मेरे व्यक्तिगत सम्मान के अलावा भारतीय अभिनेताओं को अंतरराष्ट्रीय पहचान का परिचायक है".
उनका कहना था, "मैं हमेशा माइकेल डगलस की प्रशंसक रही हूँ और एक ऐसी सूची में शामिल होना जिसमें दुनिया भर में पढ़ी गई किताब द अलकीमिस्ट के रचयिता पाउलो कोएल्हो, सुप्रसिद्ध पीटर गैब्रिएल और मेरे प्रिय रूसी निर्देशक निकिता मीखाईल कोव शामिल हैं. बहुत बड़ा सम्मान है". "मैं इस सम्मान को स्वीकार करते हुए बेहद विनम्रता महसूस कर रही हूँ". शबाना इस समय हैटी मैकडोनाल्ड के निर्देशन में बन रही अंग्रेज़ी फ़िल्म बांग्लाटाउन बैंकुएट की शूटिंग के सिलसिले में लंदन में हैं. वह 28 जनवरी को डावोस में स्वंय यह सम्मान हासिल करेंगी. शबाना को हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्मों मॉर्निंग रागा और 15, पार्क एवेन्यू के लिए समीक्षकों और दर्शकों की भरपूर सराहना मिली है. उन्हें एक ऐसी कलाकार के तौर पर जाना जाता है जिन्हें न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी एक सशक्त अभिनेत्री के तौर पर पहचान हासिल है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में बनेगी डगलस की फ़िल्म26 जनवरी, 2005 | मनोरंजन 15 पार्क एवेन्यू:पता एक बीमार लड़की का05 जनवरी, 2006 | मनोरंजन टोरंटो फ़िल्मोत्सव का उदघाटन 'वॉटर' से09 सितंबर, 2005 | मनोरंजन फिर साथ-साथ शबाना और उर्मिला06 दिसंबर, 2003 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||