http://www.bbcchindi.com

शनिवार, 03 दिसंबर, 2005 को 16:43 GMT तक के समाचार

जोली के बच्चों को गोद लेंगे ब्रैड पिट

हॉलीवुड के चर्चित अभिनेता ब्रैड पिट अभिनेत्री एंजलीना जोली के दो बच्चों को गोद लेना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने आवेदन किया है.

ब्रैड पिट के प्रचार-प्रसार का काम देखने वाले अधिकारी ने बताया है कि अगर उनका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो दोनों बच्चों के नाम भी बदल जाएँगे.

अभी इन बच्चों के नाम हैं मैडोक्स और ज़हारा. लेकिन आवेदन मंज़ूर हो जाने के बाद इनके नाम हो जाएँगे- मैडोक्स जोली-पिट और ज़हारा जोली-पिट.

माना जा रहा है कि इस समय ब्रैड पिट और एंजलीना जोली में अफ़ेयर चल रहा है. कुछ समय पहले ही ब्रैड पिट का अपनी पत्नी जेनिफ़र ऐनिस्टन से तलाक़ हुआ है.

रोमांस

इसके बाद से ही पिट और जोली के बीच रोमांस की ख़बरें ज़ोरों पर हैं. प्रेम संबंध की बात पहली बार उस समय आई थी जब उन्होंने मिस्टर और मिसेज स्मिथ में एक साथ काम किया था.

उसके बाद से ही ब्रैड पिट और जोली को दोनों बच्चों के साथ-साथ ही देखा गया है.

पिट की पब्लिसिटी से जुड़े सिंडी गुवाजेन्टी ने इसकी पुष्टि की कि पिट इन दोनों बच्चों के क़ानूनी पिता बनना चाहते हैं. उन्होंने बताया, "हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि ब्रैड पिट इन दोनों बच्चों को गोद देना चाहते हैं और इसके लिए क़ानूनी प्रक्रिया जारी है."

41 वर्षीय ब्रैड पिट एंजलीना जोली के साथ जुलाई में इथियोपिया गए थे और वहीं एंजलीना ने चार साल के ज़हारा को गोद लिया था. इससे पहले वर्ष 2002 में चार साल के मैडोक्स को गोद लिया था.

एंजलीना की शादी भी उसी साल बिली बॉब थॉर्न्टन से हुई थी लेकिन जल्द ही ये शादी टूट गई.

हाल ही में ब्रैड पिट और एंजलीना जोली ने पाकिस्तान के भूकंप प्रभावित इलाक़ों का साथ-साथ दौरा किया था. जोली संयुक्त राष्ट्र के सदभावना राजदूत के रूप में भी काम करती हैं.